ताइवान से अमेरिकी विमान ने भरी उड़ान तो फिर बौखलाया चीन, लगाए आरोप
US China Tension पीएलए कमांड ने कहा ‘हम इसका कड़ा विरोध करते हैं। हमारे सैनिक हर समय उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखते हैं और हम दृढ़ता से राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करेंगे। (जागरण- फोटो)
ताइवान से लेकर फिलीपीन्स तक पूरे दक्षिण चीन सागर में तनाव गहराता जा रहा है। चीन एक तरफ जहां ताइवान पर कब्जा करने में जुटा है, वहीं दक्षिण चीन सागर के कई देशों के साथ उसका सीमा विवाद बढ़ता जा रहा है। इसी बीच चीन ने कहा कि उसने सोमवार को ताइवान जलडमरूमध्य के माध्यम से अमेरिकी निगरानी विमान की उड़ान की बारीकी से निगरानी की।
चीन ने लगाया आरोप
इसके साथ ही चीन ने अमेरिका पर ‘जानबूझकर क्षेत्रीय स्थिति को कमजोर और बाधित करने’ का आरोप लगाया है। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के ईस्टर्न थिएटर कमांड ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि पी-8ए पोसीडॉन एंटी-सबमरीन पेट्रोल विमान के मार्ग पर नजर रखने के लिए चीनी बलों का आयोजन किया गया।
अमेरिकी युद्धपोत
आपको बता दें कि चीन, स्व-शासित ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है और कई बार वह इस बात को दोहरा चुका है कि जरूरत पड़ने पर वह बल प्रयोग द्वारा इसे अपने नियंत्रण में ले सकता है। इसी कारण चीन विदेशी सैन्य जहाजों और विमानों के 160 किलोमीटर (100 मील) चौड़े जलडमरूमध्य से होकर गुजरने को जानबूझकर और उकसावे वाली कार्रवाई के रूप में देखता है।
पीएलए कमांड ने बताया
पीएलए कमांड ने कहा, ‘हम इसका कड़ा विरोध करते हैं। हमारे सैनिक हर समय उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखते हैं और हम दृढ़ता से राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करेंगे।
Labels
Videsh
Post A Comment
No comments :