Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

कला साधकों ने किया भारतीय संस्कृति को समृद्ध : मंत्री सुश्री ठाकुर

 

संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा है कि कला साधकों ने ही भारतीय संस्कृति को समृद्ध किया है। मंत्री सुश्री ठाकुर, संस्कृति विभाग द्वारा रवीन्द्र भवन परिसर स्थित नीलाम्बरी मैदान में 20 दिवसीय "पत्थर में शिल्पांकन सर्जना राष्ट्रीय शिविर" के समापन और शिल्पों की प्रदर्शनी कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि कलाकारों का भारतीय संस्कृति में पुरातन काल से ही सर्वोच्च योगदान रहा है। उन्होंने शिल्प प्रदर्शनी का अवलोकन किया और संस्कृति के प्रति अथाह आस्था के लिए शिल्पकारों की कला को नमन भी किया। समापन समारोह में संचालक संस्कृति श्री अदिति कुमार त्रिपाठी, उप संचालक संस्कृति सुश्री वंदना पांडेय, सहायक संचालक संस्कृति सुश्री वंदना जैन, शिल्पकार एवं शिविर के समन्वयक श्री अनिल कुमार और वरिष्ठ शिल्पकार श्री रॉबिन डेविड उपस्थित रहे।

मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने राष्ट्रीय शिविर में भागीदारी करने देश भर से आये ख्यातिलब्ध 16 शिल्पकारों का अभिनंदन शाल, श्रीफल भेंट कर किया। शिविर में भूपेश कावड़िया-उदयपुर, चित्रा ई. गोपी-एर्नाकुलम, डॉ. बी. राकेश-बैंगलुरू, जया विवेक-भोपाल, करूणामूर्ति-चेन्नई, नीरज अहिरवार-भोपाल, विशाल भटनागर-चंडीगढ़, पंकज गहलोत-पाली (राजस्थान), ट्सेरिग गुरमेत कुन्गयाम-लेह, टूटू पटनायक-नई दिल्ली, राजशेखर नायर-त्रिवेन्द्रम, श्रीनिवास रेड्डी-हैदराबाद, रेणु बाला-पठानकोट, राबिन डेविड-भोपाल, एम.के. वंजारी-मुम्बई और अनिल कुमार-भोपाल शिल्पकार/समन्वयक शामिल हुये। बड़ी संख्या में कला-प्रेमी उपस्थित हुये और तैयार शिल्पों की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की।

Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]