Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

'तू झूठी मैं मक्कार' ने मचाया गदर, चौथे दिन रणबीर कपूर की फिल्म की कमाई में आया जबरदस्त उछाल






Tu Jhoothi Main Makkaar Day 4 होली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म तू झूठी मैं मक्कार सिनेमाघरों में दर्शकों को ला पाने में अब तक कामयाब रही। फिल्म ने तीन दिनों में अच्छी कमाई की। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चौथे दिन इसने कितना कारोबार कर लिया।

Tu Jhoothi Main Makkaar Day 4 Collection: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' लव रंजन के निर्देशन में बनी रोमांटिक कॉमेडी मूवी है, जिसमें एंटरटेनमेंट और रोमांस का मजेदार एंगल दिखाया गया है। फिल्म होली के मौके पर यानी कि 8 मार्च को रिलीज हुई और अब तक की कमाई को देखकर यही लगता है कि लोगों ने फेस्टिव सीजन का भरपूर फायदा उठाया है।


फिल्म ने अब तक संतोषजनक कलेक्शन किया है। तीन दिनों की अच्छे प्रदर्शन के बाद आइये जानते हैं कि चौथे दिन इसके बिजनेस का क्या हाल रहा।

फिल्म को अब तक मिली संतोषजनक प्रतिक्रिया

लव रंजन के निर्देशन में फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' को अब तक संतोषजनक प्रतिक्रिया मिली है। इससे पहले वह 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'प्यार का पंचनामा' जैसी फिल्में बना चुके हैं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। इन फिल्मों ने कार्तिक आर्यन के करियर में चार चांद लगा दिए। यह देखना दिलचस्प होगा कि तू झूठी मैं मक्कार ने रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के करियर में क्या कमाल किया।

'तू झूठी मैं मक्कार' का फुल कलेक्शन

लगभग 100 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.73 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म को होली की छु्ट्टी का फायदा मिला। लेकिन सेकेंड डे कमाई में कुछ गिरावट दर्ज की गई। फिल्म ने दूसरे दिन 10.34 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे दिन 10.52 करोड़ बटोरे। अब चौथे दिन के कलेक्शन भी सामने आ गए हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]