Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Bank FD पर इन दिनों मिल रहा 9.5 प्रतिशत तक का ब्याज, कैसे चुनें निवेश की सही अवधि






Bank FD Rates 2023 देश में सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंकों की ओर से कई स्पेशल एफडी ऑफर की जा रही हैं ऐसे में निवेशकों को क्या विकल्प चुनना चाहिए। इसके बारे में हम अपनी रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं।

 बैंकों की ओर से पिछले कुछ महीनों में एफडी (Bank FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है। साथ ही निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बैंकों द्वारा स्पेशल एफडी को भी लॉन्च किया गया है। ऐसे में अगर आप एफडी में निवेश की योजना बना रहे हैं तो ये मौका आपके लिए अच्छ साबित हो सकता है।




स्पेशल एफडी पर बैंक की ब्याज दर

कोटक महिंद्रा बैंक की ओर से 390 दिनों की एफडी पर 7.2 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है और वहीं 364 दिनों की एफडी पर 6.2 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। एसबीआई की 400 दिनों की एफडी पर 7.10 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है, वहीं एक साल से कम की एफडी पर 5.75 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 700 दिनों की  पर 9.25 प्रतिशत और 1001 दिनों की एफडी पर 9.5 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है।

कैसे तय करें एफडी में निवेश की अवधि?

अक्सर देखा जाता है कि एफडी निवेशक इस बात को लेकर काफी दुविधा में रहते हैं कि किस अवधि के लिए निवेश किया जाए। एफडी की अवधि तय करने से पहले किसी निवेशक को अपने निवेश का कारण पता होना चाहिए। अगर निवेशक लंबी अवधि के नजरिए से निवेश कर रहा है, तो उसे अधिक सालों का विकल्प चुनना चाहिए। वहीं,अगर आप अधिक रिटर्न के लिए निवेश कर रहे हैं, तो आपको स्पेशल एफडी में निवेश करना चाहिए।





बैंक क्यों बढ़ा रहे ब्याज दर

आरबीआई की ओर से मई 2022 के बाद से लगातार रेपो रेट को बढ़ाया जा रहा है। तब से लेकर अब तक रेपो रेट 2.50 प्रतिशत बढ़ चुका है। इस कारण सभी बैंक एफडी और लोन आदि पर ब्याज दर को बढ़ा रहे हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]