बिल गेट्स ने की भारत के डिजिटल नेटवर्क की तारीफ, बोले- यहां पर सबसे सस्ता होगा 5जी मार्केट
![](https://www.jagranimages.com/images/newimg/01032023/01_03_2023-bill_gates_23344640.jpg)
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने कहा कि भारत सबसे सस्ता 5जी बाजार होगा। उन्होंने यह बात भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत बुधवार को जुझारू और समावेशी अर्थव्यवस्थाओं का निर्माण-डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का वादा विषय पर आयोजित एक सत्र कही। (फोटो एपी)
नयी दिल्ली, पीटीआई। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने बुधवार को कहा कि भारत में बेहतरीन डिजिटल नेटवर्क है और बहुत अच्छी कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन का काफी अधिक इस्तेमाल होता है।
भारत होगा सबसे सस्ता 5जी मार्केट
ने कहा कि भारत सबसे सस्ता 5जी मार्केट होगा। भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत बुधवार को 'जुझारू और समावेशी अर्थव्यवस्थाओं का निर्माण-डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का वादा' विषय पर यहां आयोजित एक सत्र में उन्होंने यह बात कही।
उन्होंने भारत के प्रतिस्पर्धी निजी बाजार, भरोसेमंद और कम लागत वाले संपर्क की तारीफ की और कहा कि यह सबसे सस्ता 5जी बाजार होगा। उन्होंने कहा कि भारत में शानदार डिजिटल नेटवर्क है और स्मार्टफोन का उपयोग करने वाले लोगों का प्रतिशत बहुत अधिक है।
Labels
Business
Post A Comment
No comments :