Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

जम्मू कश्मीर की जसिया अख्तर को WPL Auction में मिले 20 लाख रुपये, दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा




वीमेन आईपीएल के मुकाबले 4 मार्च को आरंभ होंगे। सोमवार को 448 खिलाड़ियों की नीलामी में पांच टीम रायल चैलेंजर्स बंगलौर मुम्बई इंडियंस गुजरात जायंट्स यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैप्टिल्स ने खिलाड़ियों को खरीदा।

 केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की प्रतिभाशाली क्रिकेटर जसिया अख्तर वीमेन प्रीमियर लीग के लिए चयनित कर ली गई हैं। दिल्ली कैप्टिल्स ने मुम्बई में हुई वीमेन आईपीएल ऑक्शन में जसिया अख्तर को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा है। वीमेन आईपीएल के मुकाबले 4 मार्च को आरंभ होंगे। सोमवार को 448 खिलाड़ियों की नीलामी में पांच टीम रायल चैलेंजर्स बंगलौर, मुम्बई इंडियंस, गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैप्टिल्स ने खिलाड़ियों को खरीदा।

जसिया अखतर नीलामी सूची में 250वें नंबर पर थीं, जबकि प्रदेश की एक अन्य खिलाड़ी सरला देवी 305 नंबर पर थीं। हालांकि, सरला देवी को वीमेन आईपीएल के लिए किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है, लेकिन बावजूद इसके सरला के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने कहा कि इस साल नहीं, लेकिन अगले साल वह आईपीएल में जगह बनाने में जरूर कामयाब रहेंगी।
जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने दी बधाई

इसी बीच जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के प्रशासक सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता ने जसिया अख्तर को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अभी यह मात्र शुरूआत है और आने वाले समय में जम्मू कश्मीर की अन्य महिला खिलाड़ी भी आने आईपीएल में जगह बनाने में कामयाब होंगी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]