Virat Kohli और Ravindra Jadeja ने 'झूमे जो पठान' गाने पर किया डांस, Shahrukh Khan का रिएक्शन हुआ वायरल
Shahrukh Khan reaction on Virat Kohlis dance भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बॉलीवुड फिल्म पठान के गाने झूमे जो पठान पर डांस किया। बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान ने इस पर शानदार रिएक्शन दिया है।
भारतीय टीम ने नागपुर टेस्ट को तीन दिन के भीतर एक पारी और 132 रन से जीतकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। ऑस्ट्रेलियाई टीम स्पिनर्स के सामने बेबस नजर आई, जो मैदान में चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि, एक अलग मामले ने भी खूब लाइमलाइट हासिल की और वो है विराट कोहली व रवींद्र जडेजा का बॉलीवुड के गाने 'झूमे जो पठान' पर डांस।
बॉलीवुड फिल्म पठान ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े और इसे फैंस से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। सुपरस्टार शाहरुख खान इसमें प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं और फिल्म में जॉन अब्राहम व दीपिका पादुकोण भी नजर आ रही हैं। झूमे जो पठान गाने को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और ऐसा लगता है कि भारतीय क्रिकेटरों को भी यह गाना काफी रास आया।
विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के पॉपुलर गाने पर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने रिएक्शन दिया है। बॉलीवुड एक्टर ने दोनों क्रिकेटरों की तारीफ करते हुए कहा कि इन दोनों ने उनसे बेहतर डांस किया है। शाहरुख खान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर हैशटैग आस्क एसआरके सेशन के दौरान एक फैन के सवाल पर जवाब देते हुए लिखा, 'इन दोनों ने मुझसे अच्छा डांस किया है। मुझे विराट और जडेजा से यह सीखना होगा।'
Labels
Sports
Post A Comment
No comments :