Tesla के सेल्फ ड्राइविंग सिस्टम पर अमेरिका में उठे सवाल, कंपनी ने 3,62,000 गाड़ियां की रिकॉल
अमेरिका नियामकों द्नारा आपत्ती उठाने के बाद Tesla की ओर से बड़ी संख्या में गाड़ियों को रिकॉल किया गया है। इसमें कंपनी के मॉडल एसमॉडल एक्स मॉडल वाई और मॉडल 3 का नाम शामिल हैं। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर पर भी दबाव देखा गया।
Elon Musk की कंपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) ने अमेरिका में 3,62,000 कारों को फुल सेल्फ- ड्रांइविंग (FSD) बीटा सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के लिए रिकॉल किया है। कंपनी की ओर से गुरुवार के बताया गया कि ये फैसला अमेरिका नियामकों की ओर से आपत्तियों के बाद लिया गया है, जिसमें कहा गया था कि कंपनी का सेल्फ ड्राइविंग सिस्टम ट्रैफिक सुरक्षा कानूनों के मुताबिक नहीं है।
नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि टेस्ला सॉफ्टवेयर गाड़ी को स्पीट लिमिट से अधिक या चैराहों पर गैकानूनी तरीके से पास करने की अनुमति देता है, जिससे क्रैश होने का खतरा बढ़ जाता है।
Labels
Business
Post A Comment
No comments :