Rishabh Pant को वापसी करने में कितना समय लगेगा? Sourav Ganguly ने किया बड़ा खुलासा
Rishabh Pant comeback update सौरव गांगुली ने कोलकाता में दिल्ली कैपिटल्स शिविर के दौरान बताया कि ऋषभ पंत को वापसी करने में कितना समय लग सकता है। पंत का दिसंबर में गंभीर कार एक्सीडेंट हो गया था जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गए थे।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने खुलासा किया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारत के लिए वापसी करने में दो साल का समय लग सकता है। आगामी आईपीएल के लिए सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के साथ प्रबंधन भूमिका में हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स में ऋषभ पंत की जगह भरना मुश्किल होगा।
गांगुली ने साथ ही बताया कि इस पर फैसला नहीं हो पाया है कि पंत का विकल्प कौन होगा। पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि दिसंबर 2022 में गंभीर दुर्घटना के बाद उन्होंने कई बार पंत से बातचीत की। गांगुली ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'मैंने पंत से कई बार बात की। निश्चित ही वो बुरे दौर से गुजर रहे हैं और मैं उनके ठीक होने की कामना करता हूं। एक साल या फिर कुछ सालों में वो भारत के लिए खेलने लौटेगा।'
इन दो नामों में उलझे गांगुली
दिल्ली कैपिटल्स को पंत के विकल्प की घोषणा करना बाकी है। गांगुली अब तक तय नहीं कर पाएं हैं कि युवा अभिषेक पोरेल या अनुभवी शेल्डन जैक्सन में से कौन बेहतर होगा। गांगुली ने कहा, 'हमारे पास इसका पता लगाने का समय है। अगला शिविर आईपीएल के पहले शुरू होगा।' दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान की खोज भी करनी है और डेविड वॉर्नर को इसका प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
Labels
Sports
Post A Comment
No comments :