KL Rahul या Shubman Gill में से किसे मिलेगा मौका? दोनों ने साथ में किया अभ्यास
Gill भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर खेला जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि केएल राहुल या शुभमन गिल में से भारतीय टीम किसे आजमाएगी।
बार्डर-गावस्कर ट्राफी का तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से शुरू होगा, लेकिन बड़ा सवाल है कि केएल राहुल और शुभमन गिल में से कौन भारत के लिए पारी की शुरुआत करेगा। खराब फार्म से जूझ रहे केएल राहुल और शुभमन गिल जब सोमवार को होलकर स्टेडियम में अभ्यास के लिए आए तो टीम प्रबंधन ने दोनों को बराबरी का मौका दिया।
दोनों नेट्स पर एक साथ बल्लेबाजी करते हुए दिखे। वहीं, गिल को विराट कोहली ने खुद स्लिप पर अभ्यास कराया। जब राहुल खेलते हैं तो वह स्लिप पर ही क्षेत्ररक्षण करते हैं। मंगलवार को टीम इंडिया का वैकल्पिक अभ्यास है। तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले पूरी टीम का आज अंतिम अभ्यास था, इसलिए टीम प्रबंधन यह देखना चाहता था कि गिल और केएल में कौन बेहतर होगा।
गिल-राहुल ने साथ किया अभ्यास
शुभमन टीम का अभ्यास शुरू होने से पहले ही बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया था। वहीं, बाकी टीम के खिलाड़ी फुटबाल खेल रहे थे। इसके बाद जब नेट्स पर अभ्यास शुरू हुआ तो गिल सबसे ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करते दिके। केएल राहुल भी बल्लेबाजी में सुधार के लिए नेट्स पर गिल के साथ होड़ करते नजर आए।
छह दिन के आराम के बाद पूरी भारतीय टीम सोमवार को एकसाथ मैदान में अभ्यास के लिए उतरी। टीम इंडिया दो दिन पहले इंदौर पहुंची थी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा सोमवार को टीम के साथ जुड़े। वार्म अप के बाद सबसे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने नेट्स में बल्लेबाजी की। इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा भी चर्चा करते दिखाई दिए। लगातार फार्म के लिए जूझ रहे राहुल के स्थान पर शुभमन को अंतिम एकादश में लेने पर चर्चा तेज हो चली है।
आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने किया पारंपरिक शाट का अभ्यास
आस्ट्रेलिया की टीम अपने तीन घंटे से अधिक के प्रशिक्षण सत्र में अपनी गलतियों से सीखने के लिए उत्सुक नजर आई। गेंद को स्वीप करने के बजाए स्टीव स्मिथ और उनकी टीम ने मुख्य रूप से स्पिनरों के खिलाफ आगे बढ़कर शाट खेलने के अलावा फ्रंट फुट डिफेंस का प्रयास किया। स्मिथ और उस्मान ख्वाजा नेट पर सबसे पहले आए और नाथन लियोन तथा मैथ्यू कुहनेमैन के खिलाफ एक घंटे से अधिक समय तक बल्लेबाजी की।
लियोन ने ख्वाजा और स्मिथ दोनों को परेशान किया जबकि दोनों अपने डिफेंस को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध दिखे। अधिकांश बड़े शॉट अनुभवहीन कुहनेमैन पर खेले गए।
पिच को लेकर भी असमंजस
नागपुर और दिल्ली टेस्ट में स्पिनरों की मददगार पिच थी और टेस्ट पांच दिनों तक भी नहीं चल सका था। अब होलकर स्टेडियम की पिच को भी 'छिपाकर' रखा जा रहा है। टेस्ट लाल मिट्टी वाली पिच पर होगा या काली मिट्टी वाली पिच पर इसे लेकर असमंजस बरकरार है। सेंटर विकेट पर लाल और काली मिट्टी दोनों पिचें हैं।
पहले खबर आ रही थी कि लाल मिट्टी की पिच पर मैच खेला जाएगा, जिसमें अतिरिक्त उछाल रहता है। सोमवार को दिन में काली मिट्टी वाली पिच ढंकी हुई थी, लेकिन उसके पास वाली पिच पर हल्की रोलिंग व पानी का छिड़काव हो रहा था। दोनों ही टीमों के कप्तानों के साथ ही कोच राहुल द्रविड़ ने सेंटर पिच का निरीक्षण भी किया।
दोनों नेट्स पर एक साथ बल्लेबाजी करते हुए दिखे। वहीं, गिल को विराट कोहली ने खुद स्लिप पर अभ्यास कराया। जब राहुल खेलते हैं तो वह स्लिप पर ही क्षेत्ररक्षण करते हैं। मंगलवार को टीम इंडिया का वैकल्पिक अभ्यास है। तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले पूरी टीम का आज अंतिम अभ्यास था, इसलिए टीम प्रबंधन यह देखना चाहता था कि गिल और केएल में कौन बेहतर होगा।
गिल-राहुल ने साथ किया अभ्यास
शुभमन टीम का अभ्यास शुरू होने से पहले ही बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया था। वहीं, बाकी टीम के खिलाड़ी फुटबाल खेल रहे थे। इसके बाद जब नेट्स पर अभ्यास शुरू हुआ तो गिल सबसे ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करते दिके। केएल राहुल भी बल्लेबाजी में सुधार के लिए नेट्स पर गिल के साथ होड़ करते नजर आए।
छह दिन के आराम के बाद पूरी भारतीय टीम सोमवार को एकसाथ मैदान में अभ्यास के लिए उतरी। टीम इंडिया दो दिन पहले इंदौर पहुंची थी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा सोमवार को टीम के साथ जुड़े। वार्म अप के बाद सबसे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने नेट्स में बल्लेबाजी की। इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा भी चर्चा करते दिखाई दिए। लगातार फार्म के लिए जूझ रहे राहुल के स्थान पर शुभमन को अंतिम एकादश में लेने पर चर्चा तेज हो चली है।
आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने किया पारंपरिक शाट का अभ्यास
आस्ट्रेलिया की टीम अपने तीन घंटे से अधिक के प्रशिक्षण सत्र में अपनी गलतियों से सीखने के लिए उत्सुक नजर आई। गेंद को स्वीप करने के बजाए स्टीव स्मिथ और उनकी टीम ने मुख्य रूप से स्पिनरों के खिलाफ आगे बढ़कर शाट खेलने के अलावा फ्रंट फुट डिफेंस का प्रयास किया। स्मिथ और उस्मान ख्वाजा नेट पर सबसे पहले आए और नाथन लियोन तथा मैथ्यू कुहनेमैन के खिलाफ एक घंटे से अधिक समय तक बल्लेबाजी की।
लियोन ने ख्वाजा और स्मिथ दोनों को परेशान किया जबकि दोनों अपने डिफेंस को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध दिखे। अधिकांश बड़े शॉट अनुभवहीन कुहनेमैन पर खेले गए।
पिच को लेकर भी असमंजस
नागपुर और दिल्ली टेस्ट में स्पिनरों की मददगार पिच थी और टेस्ट पांच दिनों तक भी नहीं चल सका था। अब होलकर स्टेडियम की पिच को भी 'छिपाकर' रखा जा रहा है। टेस्ट लाल मिट्टी वाली पिच पर होगा या काली मिट्टी वाली पिच पर इसे लेकर असमंजस बरकरार है। सेंटर विकेट पर लाल और काली मिट्टी दोनों पिचें हैं।
पहले खबर आ रही थी कि लाल मिट्टी की पिच पर मैच खेला जाएगा, जिसमें अतिरिक्त उछाल रहता है। सोमवार को दिन में काली मिट्टी वाली पिच ढंकी हुई थी, लेकिन उसके पास वाली पिच पर हल्की रोलिंग व पानी का छिड़काव हो रहा था। दोनों ही टीमों के कप्तानों के साथ ही कोच राहुल द्रविड़ ने सेंटर पिच का निरीक्षण भी किया।
Labels
Sports
Post A Comment
No comments :