बलूचिस्तान के भीड़भाड़ वाले इलाके में IED ब्लास्ट, चार की मौत; 10 से ज्यादा लोग घायल
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार सुबह जोरदार धमाका हुआ है। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई है और दस अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।पाकिस्तान की मीडिया डॉन के मुताबिक ये धमाका बरखान शहर के रखनी बाजार इलाके में हुआ है।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार सुबह जोरदार धमाका हुआ है। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई है और दस अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पाकिस्तान की मीडिया डॉन के मुताबिक, ये धमाका बरखान शहर के रखनी बाजार इलाके में हुआ है। बरखान के उपायुक्त अब्दुल्ला खोसो ने डॉन अखबार को बताया कि भीड़भाड़ वाले इस इलाके में एक मोटरसाइकिल खड़ी थी, जिसमें इम्प्रोवाइस्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस यानी IED लगा हुआ था।
बरखान स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) सज्जाद अफजल ने कहा कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और आगे की जांच के लिए इलाके को घेर लिया गया है।
धमाके के कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में खून से लथपथ पीड़ितों को ले जाते हुए देखा जा सकता है। सड़क पर मोटरसाइकिलें और जली सब्जियां बिखरी देखी जा सकती हैं।
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुदूस बिजेन्जो ने विस्फोट की निंदा की है और अधिकारियों को दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया है। उन्होंने आगे कहा कि आतंकवादी अपने मकसद को पूरा करने के लिए लगातार ऐसे हमले कर रहे हैं। लेकिन हम राज्य विरोधी तत्वों को सफल नहीं होने देंगे। मंत्री ने वादा करते हुए कहा कि सरकार एक प्रभावी आतंकवाद विरोधी रणनीति अपनाएगी।
बता दें कि बलूचिस्तान प्रांत में हाल के महीनों में कई हिंसक घटनाएं हुई है। इस बीच, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी विस्फोट की निंदा की और मुख्यमंत्री से जांच रिपोर्ट मांगी है।
इससे पहले, बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में बीते शनिवार यानी कि 25 फरवरी को एक विस्फोट हुआ था। इस धमाके में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। विस्फोट झालावां कॉम्प्लेक्स के पास हुआ था और इस धमाके को रिमोट कंट्रोल से अंजाम दिया गया था।
Labels
Videsh
Post A Comment
No comments :