Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

चक्रवात से न्यूजीलैंड में ट्रेन-उड़ानें रद, हजारों घरों की बिजली गुल; कई सड़कें बंद


प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस आकलैंड से राजधानी वेलिंगटन की यात्रा करने में असमर्थ दिखे। यह संभावना जताई जा रही है कि वे मंगलवार को संसद के इस वर्ष के उद्घाटन सत्र से कहीं चूक न जाएं। चक्रवात की वजह से आकलैंड में बाढ़ सी स्थिति हो गई थी।
न्यूजीलैंड में लगातार आ रहे चक्रवात का सामना कर रहे आकलैंड में जनजीवन ठहर सा गया है। ट्रेन और हवाई सेवाएं रोक दी गई हैं। चक्रवात की वजह से हजारों घरों की बिजली गुल हो गई, जिससे लोगों को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ा। सरकार की ओर से बिना जरूरी कार्य के यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। सोमवार को चक्रवात उत्तर-पूर्व से दक्षिण की ओर बढ़ा और आकलैंड के उत्तर में 220 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई। लगभग 58,000 घरों की बिजली कट गई और कई सड़कों को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

अधिकारियों ने नार्थलैंड, आकलैंड और कुछ अन्य क्षेत्रों में आपातकाल घोषित कर दिया है। शहर में लाइब्रेरी सहित स्कूल बंद कर दिए गए हैं। एयर न्यूजीलैंड ने आकलैंड से बाहर जाने वाली और यहां आने वाली सभी घरेलू उड़ानें मंगलवार तक के लिए रद कर दी हैं। साथ ही कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को डायवर्ट कर दिया है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]