अनुमान से ज्यादा रहेगी विकास दर! आरबीआई ने कहा- सूरज का सातवां घोड़ा है आम बजट
आरबीआई का मानना है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान और निकट भविष्य को लेकर भारत की आर्थिक विकास दर के बारे में जो अनुमान लगाये गये हैं वास्तविक तौर पर विकास दर इससे काफी ज्यादा रहेगी। इसके पीछे तीन कारण बताये गये हैं।
आरबीआई ने कहा है कि आम बजट 2023-24 देश की इकोनोमी के लिए सूरज के सातवें घोड़े जैसा साबित होगा। आरबीआई ने शुक्रवार को अपनी मासिक रिपोर्ट जारी की है जिसमें आम बजट के प्रावधान की विस्तार से समीक्षा की है।
केंद्रीय बैंक ने पौराणिक कथाओं के आधार पर कहा है कि जिस तरह से सूरज के छह घोड़े अगर थक जाते हैं तो उसका सातवां घोड़ा उसे आगे बढ़ाता है, उसी तरह से यह बजट देश को आगे बढ़ाएगा। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि बजट के प्रावधान देश की मौजूदा आर्थिक विकास दर 6 फीसद को बढ़ाकर 6.8 फीसद करने में मदद करेगा।
अनुमान से ज्यादा रहेगी विकास दर
आरबीआई का मानना है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान और निकट भविष्य को लेकर भारत की आर्थिक विकास दर के बारे में जो अनुमान लगाये गये हैं वास्तविक तौर पर विकास दर इससे काफी ज्यादा रहेगी। इसके पीछे तीन कारण बताये गये हैं
Labels
Business
Post A Comment
No comments :