भविष्य में भी शेयरधारकों को मिलता रहेगा अच्छा रिटर्न, परियोजनाओं के लिए फंड की कोई कमी नहीं: अदाणी समूह
भविष्य में भी शेयरधारकों को मिलता रहेगा अच्छा रिटर्न, परियोजनाओं के लिए फंड की कोई कमी नहीं: अदाणी समूह
ब्लूमबर्ग द्वारा राजस्व वृद्धि के लक्ष्य को आधा करने के आरोपों के बाद अदाणी समूह ने ई-मेल के अपना पक्ष जरिये रखा है। समूह के प्रवक्ता ने कहा है कि बाजार स्थिर होने के बाद प्रत्येक कंपनी अपनी पूंजी बाजार रणनीति की समीक्षा करेगी।
अदाणी समूह ने निवेशकों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि उसकी परियोजनाओं के पास ना तो किसी तरह के फंड की कमी है और ना ही नकदी की किल्लत है। ऐसे में उसे पूरा विश्वास है कि भविष्य में भी शेयरधारकों को आकर्षक रिटर्न मिलता रहेगा।
दरअसल, समूह की तरफ से यह बयान ब्लूमबर्ग की उस रिपोर्ट के बाद सामने आया है, जिसमें उसने कहा था कि ग्रुप ने अपने राजस्व वृद्धि के लक्ष्य को आधा कर दिया है और पूंजीगत व्यय को कम करने की योजना बनाई है।
Labels
Business
Post A Comment
No comments :