Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

अमेरिका के आसमान में दिखे चीनी गुब्बारों का खुला राज, बाइडन ने बताया क्या था उद्देश्य



Biden on Spy Balloon अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को अपने संबोधन में कहा कि खुफिया एजेंसियों का आकलन है कि तीनों गुब्बारे संभवत निजी कंपनियों या शोध संस्थानों से जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि चीन के गुब्बारों का जासूसी करने का उद्देश्य नहीं था।

 Biden on Spy Balloon अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि आसमान में दिखे तीन चीनी गुब्बारों का उद्देश्य जासूसी करना नहीं था। उनका उद्देश्य कुछ दूसरा था। गुरुवार को अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसियों का आकलन है कि तीनों गुब्बारे संभवत: निजी कंपनियों या शोध संस्थानों से जुड़े हुए थे।

गुब्बारों को मार गिराने पर खेद नहींः बाइडन

राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि अमेरिकी आसमान में वस्तुओं के देखे जाने में अचानक वृद्धि नहीं हुई है। अमेरिका ने तीन गुब्बारों को मार गिराने में अत्यधिक सावधानी बरतते हुए कार्रवाई की है। अमेरिकी सेना ने चीनी गुब्बारे दिखने के बाद अमेरिकी हवाई क्षेत्र की बारीकी से जांच की है। बाइडन ने आगे कहा कि उन गुब्बारों को मार गिराने के लिए मुझे कोई खेद नहीं है। उम्मीद है कि इस मुद्दे पर मैं चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से बात करूंगा। बताते चलें कि जासूसी करने के संदेह में अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने तीन चीनी गुब्बारों को मार गिराया था। चीन ने इस कार्रवाई की कड़ी आलोचना की थी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]