बिग बॉस विनर एमसी स्टैन ने बताया शो में अपना एक्सपीरियंस, कहा- 'बाथरुम में जाकर रोता था अब..'
MC Stan: बिग बॉस विनर एमसी स्टैन ने बताया शो में अपना एक्सपीरियंस, कहा- 'बाथरुम में जाकर रोता था अब..'
एमसी स्टैन बिग बॉस 16 के विनर बन गए हैं। रविवार को हुए शो के ग्रैंड फिनाले में एमसी स्टैन ने ट्रॉफी अपने नाम की। जीत के बाद एमसी स्टैन मीडिया से इंटरेक्ट हुए जहां उन्होंने बिग बॉस 16 के दौरान अपनी जर्नी के बारे में बात की।
एमसी स्टैन बिग बॉस की ट्रॉफी जीत चुके हैं। शो के फैंस इस बार के विनर को लेकर लगातार कयास लगातार कयास लगा रहे थे। किसी के लिए प्रियंका विनर बन रही थीं तो कोई शिव ठाकरे को जीतता देखना चाहता था। हालांकि इस सभी कयासों को खत्म करते हुए एमसी स्टैन ने बिग बॉस 16 का ताज पहना है। विनर बनने के बाद अब एमसी स्टैन ने बिग बॉस में अपनी जर्नी के बारे में बताया है।
'बाथरूम में जाकर रोता था' - एमसी स्टैन
एमसी स्टैन ने कहा कि आप जानते हैं कि शो में रहते हुए कितने उतार चढ़ाव आते हैं। बुरा लगता है। एक टाइम पर आंसू निकलना बंद हो जाते हैं और हम पैनलेस हो जाते हैं। हफ्ते और दिन मुश्किल रहे, मैं बाथरूम में जाकर रो लेता था।
'शो ने ना बोलना सीखाया' - एमसी स्टैन
शो में अपनी जर्नी बताते हुए एमसी स्टैन ने कहा कि पहले वो किसी को ना नहीं बोल पाते थे। लेकिन, अब शो में ना बोलना सीख गए हैं। पहले ये उनके लिए मुश्किल था लेकिन बिग बॉस में रहते हुए अब उन्हें ना बोलना आ गया है।
एमसी स्टैन बिग बॉस 16 के विनर बन गए हैं। रविवार को हुए शो के ग्रैंड फिनाले में एमसी स्टैन ने ट्रॉफी अपने नाम की। जीत के बाद एमसी स्टैन मीडिया से इंटरेक्ट हुए जहां उन्होंने बिग बॉस 16 के दौरान अपनी जर्नी के बारे में बात की।
एमसी स्टैन बिग बॉस की ट्रॉफी जीत चुके हैं। शो के फैंस इस बार के विनर को लेकर लगातार कयास लगातार कयास लगा रहे थे। किसी के लिए प्रियंका विनर बन रही थीं तो कोई शिव ठाकरे को जीतता देखना चाहता था। हालांकि इस सभी कयासों को खत्म करते हुए एमसी स्टैन ने बिग बॉस 16 का ताज पहना है। विनर बनने के बाद अब एमसी स्टैन ने बिग बॉस में अपनी जर्नी के बारे में बताया है।
'बाथरूम में जाकर रोता था' - एमसी स्टैन
एमसी स्टैन ने कहा कि आप जानते हैं कि शो में रहते हुए कितने उतार चढ़ाव आते हैं। बुरा लगता है। एक टाइम पर आंसू निकलना बंद हो जाते हैं और हम पैनलेस हो जाते हैं। हफ्ते और दिन मुश्किल रहे, मैं बाथरूम में जाकर रो लेता था।
'शो ने ना बोलना सीखाया' - एमसी स्टैन
शो में अपनी जर्नी बताते हुए एमसी स्टैन ने कहा कि पहले वो किसी को ना नहीं बोल पाते थे। लेकिन, अब शो में ना बोलना सीख गए हैं। पहले ये उनके लिए मुश्किल था लेकिन बिग बॉस में रहते हुए अब उन्हें ना बोलना आ गया है।
Labels
Mirchmasala
Post A Comment
No comments :