Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

सरकार ने महंगाई की मार झेल रही जनता पर गिराया 'पेट्रोल बम', मिनी बजट के बाद दामों में बड़ा इजाफा




Pakistan Petrol Diesel Price पाकिस्तान सरकार ने IMF से ऋण किश्त को पाने के लिए जनता पर टैक्स से भरा मिनी बजट लाद दिया है जिसके बाद पड़ोसी मुल्क में पेट्रोल-डीजल के दाम में बड़ा इजाफा देखने को मिला है।

Pakistan Petrol Diesel Price पाकिस्तान सरकार द्वारा टैक्स से लदे मिनी-बजट को जारी करने के बाद पड़ोसी मुल्क में पेट्रोल-डीजल के दाम में बड़ा इजाफा देखने को मिला है। बुधवार की रात अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को खुश करने के लिए पेट्रोल और गैस की कीमतों में ऐतिहासिक वृद्धि की गई है। IMF से ऋण किश्त को पाने के लिए पाक सरकार ने मानो जनता पर पेट्रोल बम गिरा दिया है।

पेट्रोल में 22 रुपये से ज्यादा की वृद्धि

पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल के दाम 22.20 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। इसके बाद पेट्रोल की कीमत 272 रुपये प्रति लीटर हो गई है। सरकार ने वृद्धि के लिए डॉलर के मुकाबले रुपये के अवमूल्यन को कारण बताया है। वहीं हाई-स्पीड डीजल की कीमत 17.20 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 280 रुपये प्रति लीटर हो गई है।


मिट्टी का तेल भी महंगा

नई दरों के तहत मिट्टी का तेल 12.90 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब 202.73 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध होगा। इस बीच, हल्का डीजल तेल 9.68 रुपये की वृद्धि के बाद 196.68 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध होगा। जियो न्यूज ने बताया कि नई कीमतें गुरुवार सुबह 12 बजे से लागू होंगी। बता दें कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में वृद्धि IMF की पूर्व शर्तों में से एक थी, जो 'मिनी-बजट' के बहाने लाई गई और देश की महंगाई दर में बड़ा इजाफा करेगी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]