Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

सिकल सेल जन-जागृति में जन-प्रतिनिधि और अधिकारी सहयोग करें: राज्यपाल श्री पटेल


राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि सिकल सेल रोग के सम्बन्ध में जन-जागृति के प्रयास व्यापक स्तर पर किये जाने चाहिए। उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, शासकीय कर्मचारी-अधिकारियों से अपील की है कि वे ग्रामीण अंचल के दौरों में ग्रामीणों को रोग के सम्बन्ध में जानकारी और स्क्रीनिंग में सहयोग करें।

राज्यपाल श्री पटेल बड़वानी में सुशीला देवी उमराव सिंह पटेल सेवा संस्थान द्वारा शहीद भीमा नायक महाविद्यालय प्रांगण में स्वास्थ्य शिविर को संबोधित कर रहे थे। सामाजिक न्याय, नि:शक्तजन कल्याण एवं पशुपालन मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल भी मौजूद थे।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया गंभीर और अनुवांशिक बीमारी है, जिसे सतर्कता, सजगता और सही उपचार से नियंत्रित किया जा सकता है। समझदारी के साथ किए गए प्रयासों से बीमारी को समाप्त भी किया जा सकता है। उन्होंने सुशीला देवी उमराव सिंह पटेल संस्थान द्वारा टी. बी. रोगियों को पोषण आहार वितरण, रक्तदान और स्वास्थ्य जाँच शिविर की पहल को सराहा। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।  सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल और श्री गुमान सिंह डामोर ने भी संबोधित किया।

राज्यपाल श्री पटेल ने शिविर में रक्तदाताओं से चर्चा की। उन्होंने सिकल सेल पॉजिटिव बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र और टी.बी. मरीजों को पोषण आहार का वितरण किया। उन्होंने इंदौर के चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जाँच एवं उपचार और आयुष विभाग द्वारा जाँच और औषधि वितरण कार्यों संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। शिविर में 750 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी, सांसद श्री दुर्गादास उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंत सिंह पटेल, संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती बसंती पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी चौहान सहित जन-प्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

राज्यपाल श्री पटेल ने किया पौध-रोपण

राज्यपाल श्री पटेल ने बड़वानी प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में त्रिवेणी के पौधों का रोपण किया। उन्होंने कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग से पूर्व प्रवास के दौरान शिवकुंज में रोपित त्रिवेणी पौधों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।

Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]