'जब तक अपनी समस्याएं दूर नहीं होगी, तब तक हर मदद बेकार', पाकिस्तान की बदहाल स्थिति पर बोले शहबाज शरीफ
Pakistan Economy Crisis पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने देश के मौजूदा हालात को लेकर बड़ी चिंता जताई है। उन्होंने कहा अगर हम अपनी आंतरिक समस्याओं को ठीक नहीं करेंगे तो कोई भी देश हमारी मदद नहीं करेगा।
को इन दिनों आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। हालात ये हैं कि पाकिस्तान में खाने-पीने के सामानों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। अब चरमराती अर्थव्यवस्था के बीच पाकिस्तान में आंतरिक सुरक्षा ने भी चिंताएं बढ़ा दी है। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने देश के मौजूदा हालात को लेकर बड़ी चिंता जताई है।
पीएम शहबाज शरीफ ने जताई चिंता
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कहा है कि अगर हम अपनी आंतरिक समस्याओं को ठीक नहीं करेंगे, तो कोई भी हमारी मदद नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हाल के दिनों में पेशावर, क्वेटा, कराची में अपने सबसे घातक आतंकी हमले को देखा है। आपको बता दें कि पेशावर में हुए आतंकी हमले में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई और लगभग 170 लोग घायल हो गए। आत्मघाती हमलावर जुहर की नमाज के दौरान मस्जिद में हुआ था। हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था।
इमरान खान ने शहबाज शरीफ को ठहराया जिम्मेदार
बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी ने नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में आम आदमी की कमर तोड़ दी है। इसके अलावा हर 10 से 15 दिनों में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी और कर लगाने से आम आदमी के जीवन पर काफी असर पड़ा है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने देश में आर्थिक संकट के लिए शहबाज शरीफ सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। इमरान ने दावा किया है कि केवल वो ही देश को इस संकट से उबार सकते हैं।
Labels
Videsh
Post A Comment
No comments :