गिरकर फिर संभली शाह रुख खान की पठान, वैलेंटाइन डे पर कलेक्शन में आया उछाल
शाह रुख खान की पठान दुनियाभर में जबरदस्त कमाई कर रही है। हाल ही में फिल्म ने केजीएफ 2 का रिकॉर्ड तोड़ था। अब पठान वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही है।
Pathaan Box Office Collection Day 21: शाह रुख खान की पठान बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है। फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन कमाई के मामले में पठान पीछे हटने को तैयार नहीं है। फिल्म वर्क डेज में भी छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। मंगलवार को भी पठान के कलेक्शन में बढ़ोत्तरी देखने को मिली।
ब्लॉकबस्टर फिल्म का तोड़ा रिकॉर्ड
शाह रुख खान ने पठान के साथ लगभग चार सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। ऐसे में फैंस ने उन्हें दिल खोलकर प्यार दिया। ओपनिंग डे पर ही पठान ने देशभर में 57 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी। इसके बाद फिल्म ने हिंदी बेल्ट में कन्नड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ 2 को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया। अब फिल्म तेजी से 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने की कोशिश कर रही है।
21वें दिन कमाए इतने करोड़
पठान के तीसरे वीकेंड की बात करें तो फिल्म ने शनिवार यानी 11 फरवरी को लगभग 11 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, रविवार को फिल्म ने स्पीड पकड़ी और 13 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। हालांकि, सोमवार को कुछ गिरावट देखने को मिली क्योंकि पठान सिर्फ 4.20 करोड़ का कलेक्शन कर पाई। अब मंगलवार को एक बार फिर फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी उछाल आई। शुरुआती आंकड़ों की माने तो मंगलवार को पठान का डॉमेस्टिक नेट कलेक्शन 5.50-5.75 करोड़ के बीच रहा। इसके साथ ही फिल्म ने देशभर में लगभग 498.25 करोड़ का कुल कलेक्शन कर लिया है।
Labels
Mirchmasala
Post A Comment
No comments :