गोरखपुर में गरजा जीडीए का बुलडोजर, पांच अवैध प्लाटिंग ध्वस्त- जारी है सख्ती
शहर के गायघाट ताल कंदला में जीडीए की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। जिले में बिना तलपट मानचित्र पास कराए प्लाटिंग करने वालों पर सख्ती जारी है। जीडीए का कहना है कि अनियोजित विकास नहीं होने दिया जाएगा।
गोरखपुर शहर से सटे क्षेत्रों में बिना तलपट मानचित्र पास कराए की गई अवैध प्लाटिंग पर गुरुवार को भी गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) का बुलडोजर गरजा और पांच प्लाटिंग पर किए गए निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई गायघाट एवं ताल कंदला में की गई। अलग-अलग लोगों द्वारा करीब 40 एकड़ भूमि पर की गई प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
कई दिनों से जारी है जीडीए की कार्रवाई
अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध जीडीए की ओर से पिछले कई दिनों से कार्रवाई की जा रही है। जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर विशेष कार्य अधिकारी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम तालकंदला एवं गायघाट पहुंची। सुरक्षा की दृष्टि से प्रवर्तन टीम के साथ पीएसी के जवान भी लगाए गए थे। प्रवर्तन टीम ने गायघाट में अरविंद यादव की ओर से दो एकड़ में की गई प्लाटिंग को ध्वस्त किया।
इसके बाद ताल कंदला में अशोक यादव द्वारा 20 एकड़ में की गई प्लाटिंग, सत्यप्रकाश मिश्रा द्वारा 10 एकड़ में की गई प्लाटिंग, पवन सिंह द्वारा छह एकड़ में की गई प्लाटिंग, अशोक यादव द्वारा दो एकड़ में की गई प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। टीम ने वहां बनाए गए गेट, चहारदिवारी, आफिस भवन आदि को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई करने वाली टीम में सहायक अभियंता कुंज बिहारी, अजीत कुमार, अवर अभियंता मनीष त्रिपाठी, रमापति वर्मा, सत्यप्रकाश चौधरी, वीके शर्मा, राम इकबाल सिंह, अभय श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
जारी रहेगी कार्रवाई
जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि किसी भी दशा में अनियोजित विकास नहीं होने दिया जाएगा। जहां भी अवैध रूप से प्लाटिंग की गई, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक प्लाटिंग को चिऩ्हित कर उसे ध्वस्त किया गया है। आने वाले समय में भी यह अभियान जारी रहेगा। जिसे भी प्लाटिंग करनी है, वह तलपट मानचित्र पास कराने के बाद ही करे।
Labels
Desh
Post A Comment
No comments :