एग्जाम देने आए बच्चों का जोरदार स्वागत, गुब्बारों से सजाए गए केंद्र, मुंह मीठा करके उतारी गई आरती
UP
यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। पहली बार कुछ केंद्रों पर परीक्षार्थियों का स्वागत पुष्प वर्षा आरती के साथ मुंह मीठा कराकर किया गया है। परीक्षा में तनाव को दूर करने के लिए ऐसी कोशिश कुछ स्कूलों में की गई।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद- यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। पहली बार कुछ केंद्रों पर परीक्षार्थियों का स्वागत पुष्प वर्षा, आरती के साथ मुंह मीठा कराकर किया गया है। परीक्षा में तनाव को दूर करने के लिए ऐसी कोशिश कुछ स्कूलों में की गई। यूपी बोर्ड की परीक्षा दो पालियों में चल रही है।
पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है, जो 11.15 तक चलेगी। इसमें हाईस्कूल के छात्र- छात्राएं हिंदी की परीक्षा दे रहे हैं, जबकि इंटर में सैन्य विज्ञान की परीक्षा चल रही है। दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से सवा पांच बजे के बीच चलेगी। इसमें इंटरमीडिएट के छात्र - छात्राएं हिंदी की परीक्षा देंगे।
लखनऊ में यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 127 केंद्र बनाए गए हैं। जहां एक लाख तीन हजार सात सौ 25 परीक्षार्थी हैं। इसमें हाईस्कूल में 54 हजार से अधिक और इंटर में 48 हजार से अधिक छात्र- छात्राएं परीक्षा दे रहे है। पहले दिन हिंदी का पेपर होने की वजह से परीक्षार्थियों की संख्या अधिक है।
गुब्बारों से सजाए गए केंद्र
जिले में कई केंद्रों को गुब्बारों से भी सजाया गया है। राजकीय इंटर कालेज निशांतगंज में छात्र परीक्षा देने पहुंचे तो उन्हें गुलाब देकर स्वागत किया गया।
टाफी देकर उनका मुंह मीठा कराया गया। इसके बाद उन्हें कक्ष में प्रवेश दिया गया। वहीं बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन में छात्र- छात्राओं का स्वागत आरती के साथ किया गया।
सुबह की पाली में अधिकांश सेंटरों पर समय से छात्र- छात्राएं पहुंच गए। आठ बजे से परीक्षा शुरू हुई। कुछ सेंटरों पर देर से परीक्षार्थियों की भीड़ भी रही। निशांतगंज के एक सेंटर पर परीक्षा देने आए एक छात्र की तबीयत अचानक से बिगड़ गई। इसे देखते हुए छात्र के अभिभावक को बुलाया गया।
छात्र को पानी पिलाकर परीक्षा कक्ष में भेजा गया। आलम बाग जनता बालिका इंटर कालेज में परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही छात्राएं पहुंच गईं, प्रवेश के लिए लंबी लाइन लगी रही।
पुलिस की तैनात हर सेंटर पर
जिले में 18 परीक्षा केंद्र संवेदनशील हैं, इसमें अर्जुनगंज, माल, काकोरी, गोमतीनगर, पारा में हैं, इन केंद्रों से दूसरे केंद्रों की दूरी अधिक होने की वजह से यहां पर परीक्षा केंद्र बना है। जहां पुलिस की पूरी चौकसी रखी गई है। कुछ केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों के देर से पहुंचने की सूचना मिली है।
यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। पहली बार कुछ केंद्रों पर परीक्षार्थियों का स्वागत पुष्प वर्षा आरती के साथ मुंह मीठा कराकर किया गया है। परीक्षा में तनाव को दूर करने के लिए ऐसी कोशिश कुछ स्कूलों में की गई।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद- यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। पहली बार कुछ केंद्रों पर परीक्षार्थियों का स्वागत पुष्प वर्षा, आरती के साथ मुंह मीठा कराकर किया गया है। परीक्षा में तनाव को दूर करने के लिए ऐसी कोशिश कुछ स्कूलों में की गई। यूपी बोर्ड की परीक्षा दो पालियों में चल रही है।
पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है, जो 11.15 तक चलेगी। इसमें हाईस्कूल के छात्र- छात्राएं हिंदी की परीक्षा दे रहे हैं, जबकि इंटर में सैन्य विज्ञान की परीक्षा चल रही है। दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से सवा पांच बजे के बीच चलेगी। इसमें इंटरमीडिएट के छात्र - छात्राएं हिंदी की परीक्षा देंगे।
लखनऊ में यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 127 केंद्र बनाए गए हैं। जहां एक लाख तीन हजार सात सौ 25 परीक्षार्थी हैं। इसमें हाईस्कूल में 54 हजार से अधिक और इंटर में 48 हजार से अधिक छात्र- छात्राएं परीक्षा दे रहे है। पहले दिन हिंदी का पेपर होने की वजह से परीक्षार्थियों की संख्या अधिक है।
गुब्बारों से सजाए गए केंद्र
जिले में कई केंद्रों को गुब्बारों से भी सजाया गया है। राजकीय इंटर कालेज निशांतगंज में छात्र परीक्षा देने पहुंचे तो उन्हें गुलाब देकर स्वागत किया गया।
टाफी देकर उनका मुंह मीठा कराया गया। इसके बाद उन्हें कक्ष में प्रवेश दिया गया। वहीं बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन में छात्र- छात्राओं का स्वागत आरती के साथ किया गया।
सुबह की पाली में अधिकांश सेंटरों पर समय से छात्र- छात्राएं पहुंच गए। आठ बजे से परीक्षा शुरू हुई। कुछ सेंटरों पर देर से परीक्षार्थियों की भीड़ भी रही। निशांतगंज के एक सेंटर पर परीक्षा देने आए एक छात्र की तबीयत अचानक से बिगड़ गई। इसे देखते हुए छात्र के अभिभावक को बुलाया गया।
छात्र को पानी पिलाकर परीक्षा कक्ष में भेजा गया। आलम बाग जनता बालिका इंटर कालेज में परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही छात्राएं पहुंच गईं, प्रवेश के लिए लंबी लाइन लगी रही।
पुलिस की तैनात हर सेंटर पर
जिले में 18 परीक्षा केंद्र संवेदनशील हैं, इसमें अर्जुनगंज, माल, काकोरी, गोमतीनगर, पारा में हैं, इन केंद्रों से दूसरे केंद्रों की दूरी अधिक होने की वजह से यहां पर परीक्षा केंद्र बना है। जहां पुलिस की पूरी चौकसी रखी गई है। कुछ केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों के देर से पहुंचने की सूचना मिली है।
Labels
Desh
Post A Comment
No comments :