सुलतानपुर में दो मालगाड़ियों की टक्कर से रेलवे ट्रैक बाधित, कई ट्रेनें निरस्त
यूपी के सुलतानपुर में गुरुवार सुबह सुलतानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास दो मालगाड़ियां आमने सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं हादसे में चालक घायल हो गया।
Sultanpur Train Accident यूपी के सुलतानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास गुरुवार सुबह दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक मालगाड़ी का ड्राइवर घायल हुआ है। वहीं एक मालगाड़ी के करीब आधा दर्जन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे के बाद लखनऊ-वाराणसी और अयोध्या-प्रयागराज रेलवे ट्रैक बाधित हुआ हैं।
हादसे की जानकारी होते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आननफानन जीआरपी सहित रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। लखनऊ-वाराणसी और अयोध्या-प्रयागराज रेलवे ट्रैक बाधित होने से सैकड़ों की संख्या में ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गई हैं।
स्थानीय जंक्शन के समीप गुरुवार की भोर दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक मालगाड़ी का पायलट घायल हुआ है। छह डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे की वजह से लखनऊ-वाराणसी रूट बाधित हो गया है। पूरे मामले में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। गनीमत थी की पैसेंजर वाली गाड़ियां नहीं थीं, वरना जानमाल की भारी क्षति हो जाती।
जानकारी के मुताबिक सुलतानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास एक ही ट्रैक पर दो मालगाड़ियों के आ जाने से यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। माल गाड़ियों की जगह यात्री ट्रेनें होती तो व्यापक नुकसान होता। रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और ट्रैक से गाड़ियों के वैगन को हटाकर आवागमन बहाल करने की कोशिश शुरू कर दी गई है।
Labels
Desh
Post A Comment
No comments :