Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

केवल अधो-संरचना निर्माण ही नहीं, लोगों की ज़िंदगी बदलने का काम कर रही है सरकार : मुख्यमंत्री श्री चौहान


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार केवल अधो-संरचना निर्माण का कार्य ही नहीं, बल्कि लोगों की ज़िंदगी को बेहतरी बनाने का कार्य भी कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजवाड़ा और गोपाल मंदिर में हुए काम से इन ऐतिहासिक इमारतों का गौरव वापस आया है। विदेशी मेहमान भी इसे देख कर भारतीय विरासत को दाद दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज इंदौर में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत राजवाड़ा एवं गोपाल मंदिर परिसर में स्मार्ट सिटी इंदौर के 46 करोड़ रूपये के तीन कार्यों का लोकार्पण एवं 113 करोड़ रूपये के तीन कार्यों का भूमि-पूजन किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी एवं सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ग का कल्याण ही हमारी प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद अब लाड़ली बहना योजना प्रदेश में शुरू की जा रही है। योजना में निम्न और माध्यम वर्ग की महिलाओं को हर माह 1000 रुपये दिये जाएँगे। योजना में पात्र महिलाओं का चयन विकास यात्रा की समाप्ति के बाद शुरू किया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इंदौर अद्भुत शहर है। शहर के विकास में जिन्होंने अपनी दुकान की कुछ भूमि दी है उनके लिये नये निर्माण की अनुमति और शुल्क की प्रकिया को सरल बनाया जायेगा। इंदौर आईटी, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता आदि क्षेत्र में अव्वल आने वाला अद्भुत शहर है। नये ट्रेफ़िक मैनेजमेंट सिस्टम से इंदौर शहर यातायात के क्षेत्र में भी अग्रणी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास यात्राएँ निरंतर जारी हैं। विकास कार्यों के लोकार्पण, शिलान्यास के साथ जन-कल्याण का महायज्ञ पूरे प्रदेश में चल रहा है। विकास यात्राओं को जनता का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। अलग-अलग नवाचार हो रहे हैं, परिणामस्वरूप यात्रा बहुआयामी और बहुउपयोगी हो गई है।

विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय ने विधानसभा क्षेत्र में किए विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यहाँ के स्कूल प्राइवेट स्कूल को मात करेंगे। क्षेत्र में अंडर ग्राउंड बिजली केबल बिछाई जाएगी। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को मध्यप्रदेश का वैभव लौटाने वाला निरूपित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से ही राजवाड़ा और गोपाल मंदिर का वैभव लौटाने का काम हुआ है।

प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने माँ अहिल्या की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। उन्होंने गोपाल मंदिर में दर्शन के बाद राजवाड़ा में हुए विकास कार्यों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कन्या-पूजन भी किया। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री शंकर लालवानी और सुश्री कविता पाटीदार, विधायक, आईडीए अध्यक्ष श्री जयपाल चावड़ा सहित जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।

Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]