पठान ने शहजादा को चटाई धूल, गिरते-गिरते संभल गई अक्षय कुमार की सेल्फी, मंडे का टोटल कलेक्शन
Box Office Report बॉक्स ऑफिस पर फरवरी के महीने में तीन बड़ी फिल्मों के बीच भिडंत देखने को मिली। पठान की बादशाहत जहां लगातार कायम रही तो वहीं शहजादा की 11वें दिन ही हालत खराब हो गई। इस बीच बॉक्स ऑफिस पर सेल्फी का कलेक्शन संभल गया।
Box Office Report Pathaan, Shehzada And Selfiee: बॉक्स ऑफिस में फरवरी के महीने में तीन फिल्मों के बीच में कड़ी टक्कर है। एक तरफ जहां शाह रुख खान की पठान ने बड़ी ही मजबूती के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ शहजादा के कदम 10 दिन के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाने लगे हैं।
हालांकि, इस बीच अपने पहले सोमवार को अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' ने अपने बजट के हिसाब से खुद को संभाल लिया है। सोमवार को तीनों फिल्मों का कैसा कारोबार हुआ, चलिए बिना देरी किये देखते हैं।
बॉक्स ऑफिस पर संभल गई अक्षय कुमार की फिल्म
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'सेल्फी' की बॉक्स ऑफिस शुरुआत काफी धीमी हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन कुल 2.55 करोड़ का बिजनेस किया। शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में थोड़ा उछाल देखने को मिला और पहले वीकेंड तक फिल्म ने लगभग 10.24 करोड़ की कमाई की थी।
हालांकि, अक्षय की इस फिल्म ने अपना बजट तो पहले ही निकाल लिया है। पहला सोमवार फिल्म के लिए ठीक-ठाक रहा और बॉक्स ऑफिस पर 'सेल्फी' ने लगभग 1.6 करोड़ का बिजनेस किया। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टोटल अब तक की कमाई 11.9 करोड़ नेट है और दुनियाभर में फिल्म ने 15.2 करोड़ का कुल बिजनेस किया है।
Labels
Mirchmasala
Post A Comment
No comments :