Adani Enterprises को 820 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, कंपनी का राजस्व 42 प्रतिशत बढ़ा
Adani Enterprises Result पिछले साल दिसंबर तिमाही में अदाणी एंटरप्राइजेज को11.63 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। कंपनी का राजस्व भी 42 प्रतिशत बढ़कर 26612.33 करोड़ रुपये हो गया है। एयरपोर्ट कारोबार का राजस्व भी दोगुना हो गया है।
अदाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) को दिसंबर तिमाही में 820.06 करोड़ का शुद्ध् लाभ हुआ है। एक साल पहले इसी समयावधि के दौरान कंपनी को 11.63 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
कंपनी का राजस्व भी 42 प्रतिशत बढ़कर 26,612.33 करोड़ रुपये हो गया। टाप लाइन और मुनाफे में सबसे बड़ा योगदान कर पूर्व लाभ का रहा, जो 370 प्रतिशत बढ़कर 669 करोड़ रुपये हो गया। खनन और नवीकरणीय ऊर्जा से होने वाला मुनाफा भी बढ़कर तीन गुना हो गया है।
Labels
Business
Post A Comment
No comments :