शीजान मोहम्मद खान की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने आरोपी बनाकर 524 पेज की दायर की चार्जशीट
Tunisha Sharma Case तुनीषा शर्मा सेट पर मृत पाई गई थी। अब इस मामले में वसई की वालीव पुलिस स्टेशन ने शीजान मोहम्मद खान के खिलाफ 524 पेज की चार्जशीट फाइल की है। इससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई है।
Tunisha Sharma Case: तुनीषा शर्मा प्रकरण पर वसई के वालीव पुलिस स्टेशन ने अभिनेता शीजान मोहम्मद खान के खिलाफ 524 पेज की चार्जशीट वसई कोर्ट में दायर की है। इस बीच शीजान मोहम्मद खान की जमानत याचिका की सुनवाई मुंबई हाईकोर्ट में शुक्रवार को होनी है।
तुनीषा शर्मा टीवी शो के सेट पर मृत पाई गई थी
तुनीषा शर्मा टीवी शो के सेट पर मृत पाई गई थी। इसके बाद उनके ब्वॉयफ्रेंड रहे शीजान मोहम्मद खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर तुनीषा शर्मा की मां ने बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। अब पुलिस की चार्जशीट से पता चलता है कि पुलिस शीजान मोहम्मद खान को प्राथमिक दृष्टया आरोपी मान रही है। इसी के चलते उन्होंने 524 पेज की चार्जशीट में शीजान मोहम्मद खान को आरोपी बनाया है।
Labels
Mirchmasala
Post A Comment
No comments :