ब्रिटेन में 4 डे वर्किंग वीक पर हुआ ट्रायल, सफल परिणाम आने से खुश कई कंपनियां
Four Day Work Week यूनाइटेड किंगडम (UK) में कंपनियां कर्मचारियों को 4 डे वर्किंग कल्चर की सौगात दे रहीं है। ब्रिटेन में 61 संगठनों ने जून 2022 से छह महीने के लिए 4 डे वर्किंग वीक का एक ट्रायल किया था।
Four Day Work Week: यूनाइटेड किंगडम (UK) में कंपनियां कर्मचारियों को 4 डे वर्किंग कल्चर की सौगात दे रहीं है। ब्रिटेन में 61 संगठनों ने जून 2022 से छह महीने के लिए 4 डे वर्किंग वीक का एक ट्रायल किया था। इस ट्रायल को एक बड़े पायलट योजना के रूप देखा गया और यह काफी सफल रहा। इसकी रिपोर्ट के सांसदों को प्रस्तुत की गई।
इस ट्रायल में हिस्सा लेने वाली 92 प्रतिशत कंपनियों का कहना है कि वे को जारी रखना चाहती है, जबकि 18 कंपनियों ने इसे स्थायी बदलाव करने को कहा है। 4 डे वर्किंग कल्चर से प्रोडक्टिविटी में सुधार होगा और लक्ष्य भी आसानी से हासिल किया जा सकेगा। इसके साथ ही कर्मचारियों में तनाव और थकावट भी कम होती है, जिससे उनका पारिवारिक और सामाजिक जीवन दोनों में सुधार होता है।
71 फीसदी कर्मचारी में थकावट कम
में पता चला है कि काम करने वाले लोगों में तनाव और बीमारी की काफी कमी आई है। 71 प्रतिशत कर्मचारियों ने बताया कि वे कम थके हुए थे, जबकि 39 फीसदी का कहना है कि वे कम तनावग्रस्त थे। बीमार होने वालों की संख्या में पिछले एक साल की तुलना में 65 प्रतिशत कम थी।
48 फीसदी ने कहा कि वे परीक्षण से पहले की तुलना में अपनी नौकरी से अब अधिक संतुष्ट हैं। कर्मचारियों में से 60% ने कहा कि घर पर काम और जिम्मेदारियों को संतुलित करना आसान था, जबकि 73% ने बताया कि उनके जीवन में संतुष्टि बढ़ी है।
Labels
Videsh
Post A Comment
No comments :