गुजरात ने एश्ले को 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा, यहां जानें पूरा स्क्वाड
गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन से पहले रेचल हेंस को विमेंस अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। गुजरात ने बतौर गेंदबाजी कोच नूशिन अल खादीर बतौर बल्लेबाजी कोच तुषार अरोठे और फील्डिंग कोच के तौर पर गवान ट्विनिंग को जोड़ा है।
महिला प्रीमियर लीग के लिए मुंबई में सोमावार को ऑक्शन है। पांच फ्रेंचाइजियां अपने 90 स्लॉट को भरने के लिए खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी। मिताली राज के मेंटॉरशिप में गुजरात जायंट्स एक संतुलित टीम बनाने को देखेगी। टीम की पर्स में 12 करोड़ रुपये मौजूद हैं।
गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन से पहले रेचल हेंस को विमेंस अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। साथ ही गुजरात ने बतौर गेंदबाजी कोच नूशिन अल खादीर, बतौर बल्लेबाजी कोच तुषार अरोठे और फील्डिंग कोच के तौर पर गवान ट्विनिंग को जोड़कर अपने सपोर्ट स्टाफ को काफी मजबूत कर लिया है। वहीं, भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज को टीम के मेंटॉर और सलाहकार के रूप में साइन किया है।
मुंबई में हो रही निलामी में गुजरात खड़े खिलाड़ियों पर बोली लगा रही है। अडानी ग्रुप के साथ नीलामी में टीम की सलाहकार और मेंटॉर मिताली राज भी मौजूद हैं। फ्रेंचाइजी न्यूनतम 15 खिलाड़ी और अधिकतम 18 खिलाड़ी खरीद सकती है। इनमें 7 विदेश खिलाड़ी शामिल होंगे।
Post A Comment
No comments :