Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

दिल्‍ली ने शैफाली वर्मा को 2 करोड़ रुपये में खरीदा, यहां देखें पूरा स्‍क्‍वाड


Delhi Capitals WPL Auction 2023 Live महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन सीजन के लिए मुंबई के जियो वर्ल्‍ड कंवेंशन सेंटर पर खिलाड़‍ियों की नीलामी जारी है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स का स्‍क्‍वाड नीलामी के साथ इस तरह आकार ले रहा है। यहां जानें दिल्‍ली ने अपनी टीम में किसे शामिल किया।
महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्‍करण के लिए खिलाड़‍ियों की नीलामी का आयोजन मुंबई में जियो वर्ल्‍ड कंवेंशन सेंटर में हो रहा है। डब्‍ल्‍यूपीएल का पहला सीजन 4 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले जाएंगे।

महिला प्रीमियर लीग के मुकाबले मुंबई के ब्रेबोर्न और डीवाय पाटिल स्‍टेडियम पर खेले जाएंगे। महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्‍करण में पांच फ्रेंचाइजी ने टीमें खरीदी हैं और प्रसारण अधिकार वायकॉम18 को मिले हैं।

बता दें कि महिला प्रीमियर लीग में खिलाड़‍ियों की नीलामी में 90 खिलाड़‍ियों को खरीदे जाने की उम्‍मीद है। इसके लिए बीसीसीआई ने शुरुआत में मिले 1525 खिलाड़‍ियों में से 409 को शॉर्टलिस्‍ट किया था। नीलामी से एक दिन पहले इस 409 के साथ 39 खिलाड़‍ियों के नामों को और जोड़ा गया। नीलामी के लिए प्रत्‍येक टीम के पास 12 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए हैं। प्रत्‍येक टीम 15-18 खिलाड़‍ियों का अपना स्‍क्‍वाड तैयार कर सकती हैं।

पता हो कि बीसीसीआइ ने पांच टीमों के लिए बोली में 4669.99 करोड़ रुपये हासिल करने के बाद इस लीग का प्रसारण अधिकार 951 करोड़ रुपये में बेचा, जिससे डब्ल्यूपीएल इंडियन प्रीमियर लीग के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टी-20 लीग बन गई। यहां हम आपको बताएंगे कि महिला प्रीमियर लीग में खिलाड़‍ियों की नीलामी के साथ दिल्‍ली कैपिटल्‍स का स्‍क्‍वाड किस तरह तैयार हो रहा है।
दिल्‍ली कैपिटल्‍स का स्‍क्‍वाड:

# Jemimah Rodrigues - भारत की महिला बल्‍लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्‍ज का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपये है। यूपी वॉरियर्स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने जेमिमा के लिए पैडल उठाए। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने जेमिमा रॉड्रिग्‍ज को 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा।

# Meg Lanning - ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान मेग लेनिंग का सामने आया। इनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपये है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच जंग छिड़ी। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने मेग लेनिंग को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]