Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

बिग बॉस 16 की Priyanka Choudhary ने अंकित गुप्ता को लेकर कही बात








 प्रियंका चाहर चौधरी ने ,प्रियअंकित के फैंस के लिए एक संदेशा दिया है। प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की जोड़ी काफी पसंद की जाती है। दोनों बिग बॉस 16 के घर में भी काफी फेमस थे।

Priyanka Choudhary On Ankit Gupta: बिग बॉस 16 में नजर आई प्रियंका चाहर चौधरी अंकित गुप्ता के साथ एक प्रोजेक्ट में नजर आने वाली है। इस बात का खुलासा अब खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया है। मीडिया से हुई एक बातचीत में प्रियंका चौधरी ने अपनी आगामी प्रोजेक्ट के बारे में बात की है।

प्रियंका चाहर चौधरी अंकित गुप्ता के साथ नजर आने वाली है

उन्होंने यह भी कहा कि वह उदारियां के को-स्टार और खास दोस्त अंकित गुप्ता के साथ नजर आने वाली है। इस बारे में बताते हुए प्रियंका चाहर चौधरी ने कहा है, 'मैं यह बोलना चाहती हूं सारे #प्रियअंकित फैंस के लिए जो मेरे और अंकित के प्रोजेक्ट के लिए वेट कर रहे हैं कि जल्दी आएगा कुछ।' जब उनसे शाह रुख खान के प्रोजेक्ट के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने कहा कि अभी कोई चीज कंफर्म नहीं है। इसके चलते इस बारे में कुछ नहीं बता पाएंगी। प्रियंका चौधरी ने यह भी कहा कि वह मुंबई में घर की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि मुंबई में उनके पास ना ही घर है और ना ही उनके पास गाड़ी है लेकिन वह किसी प्रकार मैनेज कर रही है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]