Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Temba Bavuma के शतक से दक्षिण अफ्रीका ने किया सीरीज पर कब्‍जा, इंग्‍लैंड को मिली करारी शिकस्‍त





South Africa beat England in 2nd odi बावुमा के शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को दूसरे वनडे में इंग्‍लैंड को 5 गेंदें शेष रहते हुए पांच विकेट से मात दी। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। कप्‍तान टेंबा बावुमा (109) के शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को दूसरे वनडे में इंग्‍लैंड को 5 गेंदें शेष रहते हुए पांच विकेट से मात दी। ब्‍लोएमफोंटीन में खेले गए मुकाबले में इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करके 50 ओवर में 342/7 का स्‍कोर बनाया। जवाब में प्रोटियाज टीम ने 49.1 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।
इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज अपने नाम करते हुए 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। बता दें कि मेजबान टीम ने पहले वनडे में 27 रन से जीत दर्ज की थी। अब दोनों देशों के बीच तीसरा व अंतिम वनडे 3 फरवरी को किंबर्ली में खेला जाएगा।
बावुमा-मिलर बने जीत के नायक

343 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को टेंबा बावुमा व क्विंटन डी कॉक (31) ने 77 रन की साझेदारी करके शानदार शुरुआत दिलाई। ओली स्‍टोन ने कॉक को डकेट के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। यहां से बावुमा को रासी वान डर डुसैन (38) का साथ मिला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की। इस दौरान बावुमा ने अपना शतक पूरा किया। सैम करन ने बावुमा को बोल्‍ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। प्रोटियाज कप्‍तान ने 102 गेंदों में 14 चौके और एक छक्‍के की मदद से 109 रन बनाए।
जल्‍द ही राशिद ने डुसैन को अली के हाथों कैच आउट कराकर मेजबान टीम को तीसरा झटका दिया। हेनरिच क्‍लासेन (27) को स्‍टोन ने बटलर के हाथों कैच आउट कराया। एडेन मार्करम (49) अपना अर्धशतक पूरा करने से चूके। उन्‍हें राशिद ने क्‍लीन बोल्‍ड किया। यहां से डेविड मिलर (58*) और मार्को यानसेन (32*) ने छठे विकेट के लिए 65 रन की अविजित साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई। मिलर ने 37 गेंदों में दो चौके और तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 58 रन बनाए।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]