Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक ने Tax में हेराफेरी विवाद को लेकर अपनी पार्टी के अध्यक्ष को किया बर्खास्त



ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मंत्रियों के लिए बनी आचार संहिता के गंभीर उल्लंघन को लेकर अपनी पार्टी के अध्यक्ष नदीम जहावी को रविवार को बर्खास्त कर दिया।ज़हावी पर आरोप था कि उन्होंने देश के वित्त मंत्री पद पर रहते हुए करोड़ों डॉलर के कर की हेराफेरी की थी।
 ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (UK PM Rishi Sunak) ने मंत्रियों के लिए बनी आचार संहिता के ‘गंभीर उल्लंघन’ को लेकर अपनी सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के अध्यक्ष (Conservative Party chief) नदीम जहावी (Nadhim Zahawi) को रविवार को मंत्रिस्तरीय संहिता के उल्लंघन (breach of the ministerial code) के चलते बर्खास्त कर दिया।
टैक्स हेराफेरी का लगा आरोप
ज़हावी पर आरोप था कि उन्होंने देश के वित्त मंत्री पद पर रहते हुए करोड़ों डॉलर के कर की हेराफेरी की थी। ज़हावी को बर्खास्त करने की विपक्ष की बढ़ती मांगों के बीच सुनक ने इराक में जन्मे पूर्व वित्त मंत्री के कर मामलों की एक स्वतंत्र जांच का आदेश दिया था।
ज़हावी को लिखे एक पत्र में, सुनक ने कहा है कि उन्होंने अपने कार्यकाल की शुरुआत में सरकार में हर स्तर पर ईमानदारी, पेशेवराना व्यवहार और जवाबदेही का वायदा किया था और इसी के तहत वह इस तरह का कदम उठाने को मजबूर हैं। चुनावी वेबसाइट यूगोव के संस्थापक ज़हावी ने कर अधिकारियों के साथ विवाद को स्वीकार किया था, लेकिन यह दलील दी थी कि उनकी त्रुटि लापरवाहीपूर्ण थी, न कि जानबूझकर की हुई।
बोरिस जॉनसन के कार्यकाल वित्त मंत्री का कार्यभार संभाला
ब्रिटिश मीडिया ने बताया कि समझौता लगभग 50 लाख पाउंड (62 लाख डॉलर) पर आ गया था। ज़हावी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कार्यकाल के अंतिम महीनों में जुलाई से सितंबर 2022 तक वित्त मंत्री का कार्यभार संभाला था।
जहावी जो गवर्निंग टोरी पार्टी के प्रमुख के रूप में बिना पोर्टफोलियो के एक मंत्री थे, उन्होंने हाल के दिनों में अपने वित्त के बारे में सवालों को छोड़ने के लिए भारी दबाव का सामना किया था, जब यह सामने आया कि उन्होंने महामहिम के राजस्व और सीमा शुल्क विभाग (HMRC)के साथ एक दंड समझौता किया था।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]