Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

साल के पहले दिन मालामाल: अंबानी, टाटा, ICICI समेत इन शेयरों ने कराई जोरदार कमाई

साल के पहले दिन मालामाल: अंबानी, टाटा, ICICI समेत इन शेयरों ने कराई जोरदार कमाई

बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 327.05 अंकों की तेजी के साथ 61,167.79 अंकों पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 92 अंकों की तेजी के साथ 18,197.45 अंकों पर बंद हुआ.



Share Market News : साल के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) में काफी पॉजिटिव रिस्पांस देखने को मिला है. रिलायंस, टाटा ग्रुप के शेयर्स और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में काफी अच्छी तेजी देखने को मिली. जिसकी वजह से सेंसेक्स (Sensex) करीब सवा 300 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर निफ्टी (Nifty) में भी 92 अंकों की तेजी देखने को मिली. दिसंबर के मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई आंकड़ें भी 26 महीने के बाद सबसे बेहतरीन देखने को मिले. इसका असर भी बाजार में देखने को मिला. इसी वजह से शेयर बाजार निवेशकों को साल के पहले दिन 1.60 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ.

शेयर बाजार में तेजी

शेयर बाजार में आज पॉजिटिव शुरूआत हुई. आईएमएफ चीफ ​क्रिस्टीलीना के मंदी के बयान का असर भी शेयर बाजार पर असर देखने को नहीं मिला. ऑटो सेल्स के पॉजिटिव आंकड़ें आने और प्राइवेंट के बैंकों के शेयरों में तेजी आने की वजह से बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 327.05 अंकों की तेजी के साथ 61,167.79 अंकों पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 92 अंकों की तेजी के साथ 18,197.45 अंकों पर बंद हुआ. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 18,215.15 अंकों पर भी गया था.
इन शेयरों ने निवेशकों की कराई कमाई

30 शेयरों वाले बांबे स्टॉक एक्सचेंज पर सबसे ज्यादा कमाई कराने वाला शेयर टाटा स्टील रहा है, जिसमें करीब 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली. टाटा मोटर्स के शेयर करीब दो फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए. आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 1.35 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. वहीं देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस के शेयरों में 1.06 फीसदी की तेजी देखने को मिली. एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी इजाफा देखने को मिला.

निवेशकों ने कमाए 1.60 लाख करोड़ रुपये

वहीं दूसरी ओर साल के पहले दिन निवेशकों को डेढ़ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ. निवेशकों का फायदा बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है. 30 दिसंबर को बीएसई का मार्केट कैप 2,82,38,247.93 करोड़ रुपये था जो आज 2 जनवरी 2023 को बढ़कर 2,83,98,982.94 करोड़ रुपये हो गया है. इसका मतलब है कि पहले दिन बीएसई के मार्केट कैप में 1,60,735.01 करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है. यही निवेशकों की कमाई है.
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]