Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

ऋषभ पंत से मिलकर DDCA के अधिकारी ने कही बड़ी बात, बोले- कोई न जाए उनके पास

ऋषभ पंत से मिलकर DDCA के अधिकारी ने कही बड़ी बात, बोले- कोई न जाए उनके पास

ऋषभ पंत शुक्रवार को एक्सीडेंट के बाद से देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं. डीडीसीए की एक टीम शनिवार को ही देहरादून पहुंची थी


ऋषभ पंत का शुक्रवार को कार एक्सीडेंट हुआ (File Pic)

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए नए साल की शुरुआत दर्दनाक रही. शुक्रवार को पंत की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था. उनकी जान पर तो खतरा नहीं था लेकिन उन्हें काफी गंभीर चोटें आईं हैं. फैंस और साथी खिलाड़ी उनके लिए दुआ कर रहे हैं. अब तक केवल नीतीश राणा ही पंत से मिलने पहुंचे हैं. हालांकि अब इस बात की उम्मीद कम है कि कोई और पंत से मिलने देहरादून जाएगा.

पंत को लगी चोट के बाद डीडीसीए की टीम शनिवार को देहरादून पहुंची थी. डायरेक्टर ने पंत से मुलाकात की और हाल चाल जाना. उन्होंने बताया कि पंत को चोटें आई हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है. इसके साथ ही उन्होंने पंत से मिलने के इच्छुक लोगों के लिए भी अहम हिदायत दी है कि इस समय कोई ऐसा न करें.
पंत से न मिले कोई VIP

डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने कहा कि पंत को इनफेक्शन का खतरा है ऐसे में लोगों को उनसे नहीं मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘जो लोगो पंत से मिलना चाहते हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. पंत को इनफेक्शन का खतरा है. कोई वीआईपी मूवमेंट नहीं होना चाहिए. ऋषभ को इससे खतरा हो सकता है.’ शनिवार को एक्टर अनिल कपूर और अनुपम खेर पंत से मिलने पहुंचे थे. वहीं इसके बाद शाम के समय नीतीश राणा भी पंत का हाल-चाल लेने अस्पताल गए थे. अस्पताल से बाहर निकलने के बाद अनिल कपूर ने कहा, पंत की स्थिति ठीक है. हम उनसे प्रशंसकों के रूप में मिले. आइए हम प्रार्थना करें कि वह जल्द ठीक हो जाएं और हम उन्हें फिर से खेलते हुए देखें.

फिलहाल देहरादून में ही रहेंगे ऋषभ पंत

श्याम शर्मा ने पंत से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा, यहां चिकित्सकों द्वारा पंत की अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है. बीसीसीआई भी उनके संपर्क में है, उनकी हालत पर ताजा जानकारी ले रहा है. फिलहाल उन्हें यहीं रखा जाएगा. एक सवाल के जवाब में श्याम शर्मा ने कहा कि पंत ने उन्हें बताया कि अंधेरा था और दुर्घटना उस समय हुई जब वह एक गड्ढे को पार करने की कोशिश कर रहे थे
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]