Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Budget 2023: जनता की उम्मीद, बढ़ाई जाए वंदे भारत ट्रेनों की संख्या, महिला सुरक्षा और सफाई पर हो फोकस





Budget 2023 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से एक फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। इस बार के बजट से रेलवे यात्रियों को काफी उम्मीदें हैं जिसके बारे में हम अपनी इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं। 
आम बजट 2023 पेश होने में कुछ ही दिन का समय बचा हुआ है। महंगाई जैसे मुद्दों को देखते हुए जनता की ओर से कई मांगे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की जा रही हैं। रेलवे बजट भी आम बजट के पेश किया जाएगा। ऐसे में यात्रियों को भी काफी उम्मीदें हैं।
बता दें, बजट 2023 एक फरवरी को पेश किया जाना है। सरकार की ओर से बताया गया है कि पिछली बार की तरह इस बार का बजट भी पेपरलैस होने वाला है।

प्लेटफॉर्म टिकट का दाम घटे

समाचार एजेंसी एएनआई ने पटना जंक्शन और नई दिल्ली रेलने स्टेशन पर बजट को लेकर कई यात्रियों से उनकी उम्मीदों के बारे में पूछा कि आखिर वे इस बार क्या चाहते हैं।

एक यात्री एमडी संजय ने कहा कि रेलवे के किराया इस बार बढ़ना नहीं चाहिए। पिछले कुछ सालों में किराए में हुई वृद्धि को काबू में किया जाना चाहिए। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 50 रुपये से घटाकर 10 रुपये कर देने चाहिए।

हर राजधानी से चले वंदे भारत

पटना जंक्शन पर मौजूद यात्रियों ने वंदे भारत और बुलेट ट्रेन परियोजनाओं के लेकर कहा कि देश में वंदे भारत जैसी ट्रेनों को हर राजधानी से चलाया जाना चाहिए। इसके साथ ही बुलेन ट्रेन को जल्द शुरू की जाने की मांग की।
साफ-सफाई पर ध्यान दें रेलवे

एक अन्य यात्री रंजन कुमार ने कहा कि रेलवे को अभी भी साफ-सफाई पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है। इस दिशा में और काम किया जाना चाहिए। कोरोना के समय बंद हुई ट्रेनों को दोबारा से खोला जाना चाहिए
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]