पूर्व सांसद ने विधायक गोपाल मंडल को दी खुली चुनौती, उठा लेने की धमकी पर बोले- नौ दिन और बचे हैं

गणतंत्र दिवस के दिन आगे की कुर्सी पर बैठने को लेकर विधायक गोपाल मंडल और भाजपा के पूर्व सांसद अनिल यादव के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा ने मामले को गंभीरता से लिया है। वहीं पूर्व सांसद ने जदयू विधायक को खुली चुनौती दी है।
पूर्व सांसद अनिल यादव व जदयू विधायक गोपाल मंडल के बीच गणतंत्र दिवस के दिन हुआ विवाद तूल पकड़ने लगा है। भाजपा ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया है। पूर्व सांसद ने भाजपा के वरीय नेताओं को पूरी स्थिति से अवगत करा दिया है। पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा कि किसी की हैसियत नहीं कि मुझे अंगुली भी दिखा सके। गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने गणतंत्र दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए गलत भाषा का प्रयोग किया था।
Labels
Desh
Post A Comment
No comments :