Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

पाकिस्तान नाजुक दौर से गुजर रहा है, अर्थव्यवस्था और आतंकवाद बड़ी चुनौती- सेना प्रमुख मुनीर

पाकिस्तान नाजुक दौर से गुजर रहा है, अर्थव्यवस्था और आतंकवाद बड़ी चुनौती- सेना प्रमुख मुनीर

कराची की पाकिस्तान नौसेना अकादमी में 118वीं मिडशिपमेन और 26वीं शॉर्ट सर्विस कमीशन की कमीशनिंग परेड को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की समस्याओं की ओर राष्ट्रीय आम सहमति बनाने की आवश्यकता है.


जनरल मुनीर ने 24 नवंबर को जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह ली. 

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैय्यद आसिम मुनीर ने शनिवार को कहा कि मुल्क एक नाजुक दौर से गुजर रहा है और उन्होंने सभी पक्षकारों से आतंकवाद तथा अर्थव्यवस्था की दोहरी समस्याओं से निपटने के लिए हाथ मिलाने का अनुरोध किया. कराची की पाकिस्तान नौसेना अकादमी में 118वीं मिडशिपमेन और 26वीं शॉर्ट सर्विस कमीशन की कमीशनिंग परेड को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की समस्याओं की ओर राष्ट्रीय आम सहमति बनाने की आवश्यकता है.

सेना ने एक बयान में कहा, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने कहा कि पाकिस्तान अपने सबसे नाजुक दौर से गुजर रहा है और अर्थव्यवस्था तथा आतंकवाद की चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें सभी पक्षकारों को राष्ट्रीय आम सहमति बनाने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि समुद्री क्षेत्र लगातार बदल रहा है, मुख्य रूप से तकनीकी प्रगति के कारण. केवल वही नौसेनाएं प्रबल और प्रभावी साबित होंगी जो व्यावसायिकता और युद्ध के मॉडर्न ट्रेंड के साथ दिखाई देगी. जनरल सैय्यद आसिम मुनीर ने न केवल पाकिस्तानी कैडेटों बल्कि मित्र देशों के कैडेटों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए पाकिस्तान नौसेना अकादमी की सराहना की.

जनरल मुनीर ने युवा अधिकारियों को भविष्य के नेताओं के रूप में अपने आचरण, चरित्र, पेशेवर कौशल और दूरदर्शिता का नेतृत्व करने की सलाह दी. उन्होंने ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पूरा करने और पाकिस्तान की समुद्री सीमाओं के संरक्षक बनने के लिए कमीशन अवधि की भी बधाई दी.

पाकिस्तान में सेना ने 4 आतंकी मार गिराए

पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में सेना के अभियान के दौरान एक प्रतिबंधित संगठन से जुड़े चार आतंकवादी मारे गए. उत्तरी वजीरिस्तान से सटे बानू जिले के जानीखेल क्षेत्र में सैन्य अभियान चलाया गया था. उससे पहले वहां आतंकवादियों की आवाजाही की सूचना सुरक्षा बलों को मिली थी. पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर ने एक बयान में कहा, तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को चुनौती दी जिसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई. इसके परिणामस्वरूप चार आतंकवादी मारे गए.
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]