Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

नए साल पर रिलीज हुआ ‘एनिमल’ का फर्स्ट लुक, खौफनाक है रणबीर कपूर का ये अंदाज

नए साल पर रिलीज हुआ ‘एनिमल’ का फर्स्ट लुक, खौफनाक है रणबीर कपूर का ये अंदाज

Anilmal First Look Out: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने नए साल के मौके पर अपने फैंस को खास तोहफा दिया है. मेकर्स ने एक्टर की अपकमिंग फिल्म एनिमल से उनाक फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है.



Anilmal First Look Out: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. एक्टर ने जबसे आलिया से शादी की है और ये कपल एक बेटी के माता-पिता बने है, तभी से फैंस को राहा की पहली झलक देखने का इंतजार है. इसी बीच रणबीर कपूर अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं. एक्टर ने नए साल के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है.

दरअसल फिल्म के मेकर्स ने रणबीर कपूर की पहली फिल्म से पहली झलक पेश कर दी है. साथ ही फर्स्ट लुक के साथ-साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. नए साल के मौके पर रणबीर के फैंस के लिए ये किसी सरप्राइज से कम नहीं है. शेयर किए गए पोस्टर में पहली बार रणबीर का ऐसा लुक देखने को मिल रहा है. एक्टर खतरनाक, खौफनाक और खूंखार अंदाज में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में रणबीर खून में लिपटे हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके हाथ में एक हथौड़ी भी है, जो खून में लतपथ है. इसके अलावा अपने फुल स्वैग के साथ एक्टर सिगरेट जलाते हुए भी नजर आ रहे हैं.

रणबीर का ये लुक साउथ की फिल्मों के एक्टर्स से काफी हद तक मिल रहा है. लेकिन उनका ये अंदाज देखकर फैंस काफी एक्साइटिड हो गए हैं. फिल्म को लेकर भी फैंस के बीच बज क्रिएट हो गया है. वहीं इस पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है. एनिमल इस साल 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म रणबीर कपूर के साथ साउथ की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं.


इस फिल्म का डायरेक्शन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. एनिमल से मेकर्स के साथ-साथ रणबीर को भी काफी उम्मीदें हैं. नए साल के मौके पर एक्टर को उनके चाहनेवालों का काफी प्यार मिल रहा है. ऐसे में ये फिल्म उनके लिए कैसी साबित होती है ये आने वाला वक्त ही बताएगा.
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]