Bigg Boss 16: फराह खान ने प्रियंका-टीना को कहा वैम्प तो भड़क गए फैंस

Bigg Boss 16 वीकेंड का वार में सलमान खान को रिप्लेस करने वाली फराह खान ने टीना दत्ता और प्रियंका की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने प्रियंका को वैम्प कहा जिसके बाद एक्ट्रेस के फैंस सोशल मीडिया पर भड़क गईं।
नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 के शुक्रवार का वार के आखिरी एपिसोड में होस्ट सलमान खान की जगह फराह खान ने शो में एंट्री की। उन्होंने घर में कई लोगों को फटकार लगाया तो कुछ की तारीफ भी की। सोशल मीडिया पर अब फराह खान को इसके लिए ट्रोल किया जा रहा है। लोग उन्हें कहा रहे कि ये आ गई मंडली की हिमायती बनकर और अब इन्हें प्रियंका और टीना बुरी तो लगेंगी ही न...
फराह ने प्रियंका को कहा पैम्प
फराह खान ने सबसे पहले तो टीना दत्ता और प्रियंका को रडार पर लिया और पूछा कि उन्होंने क्यों साजिद खान की मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाया। फराह ने प्रियंका को खरी खोटी सुनाई और कहा कि जब उन्होंने शो में एंट्री की थी तो वह हीरोइन थीं, लेकिन अब वह वैम्प हैं । इसके अलावा, फराह ने टीना को घर में उनके व्यवहार के लिए स्कूल किया और उन्हें बिग बॉस सीजन 16 की 'रानी' कहा।

प्रियंका के फैंस ने किया ट्रोल
साजिद खान की बहन फराह ने टीना को 'मास्टरमाइंड' का ताज पहनाया। इसपर टीना ने उनसे बहस की। टीना रोने लगी और कहने लगीं कि वो फराह की बात से सहमत नहीं है। खैर, इसके चलते फराह और प्रियंका, टीना के बीच एक बड़ा ड्रामा हुआ। फराह ने टीना को यहां तक चेतावनी दी कि अगर टीना ने अपनी बात जारी रखी तो वह शो से बाहर हो जाएंगी। लेकिन, टीना अपनी बात साबित करने की कोशिश करती है और फराह बाहर चली जाती हैं।
टीना की भी लगी क्लास
सोशल मीडिया पर अब लोगों को फराह का रवैया पसंद नहीं आ रहा और वो कह रहे हैं कि फराह, साजिद की बहन है तो मंडली को फेवर तो करेंगे ही। एक ने लिखा प्रियंका इतना अच्छा कर रही हैं आप उन्हें कैसे वैम्प कह सकती हैं? तो किसी ने उन्हें शालीन को सपोर्ट करने के लिए कहा कि जो अपनी पत्नी को पीटता था आप उसे सपोर्ट कर रही हैं।
Labels
Mirchmasala
Post A Comment
No comments :