Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Bigg Boss 16: शालीन और अर्चना हुए घरवालों के शिकार, कुछ ऐसा रहा कंटेस्टेंट्स का नया साल

Bigg Boss 16: शालीन और अर्चना हुए घरवालों के शिकार, कुछ ऐसा रहा कंटेस्टेंट्स का नया साल

Bigg Boss 16: नए साल की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. बिग बॉस के घर के अंदर भी जमकर जश्न हो रहा है. लेकिन बिग बॉस के घर में कोई भी जश्न बिना टास्क के कैसे हो सकता है.



Bigg Boss 16: नए साल की शुरुआत हो चुकी है. जहां सब नए साल के जश्न में डूबे हुए हैं, वहीं बिग बॉस के कंटेस्टेंट्ल अपने घर से दूर नया साल मना रहे हैं. एक तरफ जहां वीकेंड के वार पर सलमान खान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई. वहीं उनको खुश करने का भी पूरा इंतजाम किया. इस वीकेंड पर सलमान खान ने शालीन, अर्चना और गौतम को जमकर फटाकर लगाई. हालांकि उन्होंने हमेशा की तरह प्रियंका पर भी जमकर तंज कसे.

वहीं इस हफ्ते विकास शो से बाहर हो गए हैं. फैंस ये देखकर काफी हैरान थे कि विकास को शो से क्यों बाहर किया गया. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स का ये भी मानना है कि विकास को शो से इसलिए बाहर किया गया है क्योंकि वह प्रियंका को सपोर्ट कर रहे थे. अब प्रियंका के पास एक भी दोस्त नहीं बचा है. हर हफ्ते बिग बॉस और सलमान खान प्रियंका को फटकार लगाते हुए नजर आते हैं. वहीं नए साल के मौके पर शो में करण कुंद्रा और जन्नत जुबैर शो में पहुंचे थे.

जहां करण ने सभी कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया. उन्होंने कहा कि जिसे आप 2023 में नहीं देखना चाहते हैं उसकी तस्वीर उठाकर भट्टी में डालना है. ऐसे में एक-एक करके कंटेस्टेंट्स आते हैं और अपने दुश्मन का नाम बताते हैं. ऐसे में ज्यादातर सभी कंटेस्टेंट्स अर्चना और शालीन का नाम ही लेते हैं. सभी इन दोनों कंटेस्टेंट की तस्वीरों को फाड़कर भट्टी में आग के हवाले कर देते हैं. इसके अलावा शो के सेट पर काफी हंसी-मजाक भी देखने को मिला.

घर के अंदर खुद सलमान खान और धर्मेंद्र भी पहुंचे. जहां साजिद खान ने उनकी फिल्मों से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से सभी घरवालों को सुनाए. साथ ही दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपनी फिल्मों से जुड़ी कुछ यादें शेयर की. साजिद और अब्दू ने उनकी फिल्मों के कुछ डायलॉग्स भी सभी को सुनाए.
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]