विवाद के बाद Adani Group का बयान- निवेशकों को हम पर पूरा विश्वास, FPO में बदलाव को लेकर कही ये बात

Adani Group अदाणी ग्रुप की ओर से फॉलो-ऑन पब्लिक इशू (FPO) में बदलाव में चल रही चर्चा के बाद बयान जारी कर कहा गया कि कंपनी एफपीओ में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं कर रही है। (जागरण फाइल फोटो)
अदाणी ग्रुप (Adani Group) की ओर से उन सभी चर्चाओं को विराम दे दिया गया है, जिसमें उनकी फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के फॉलो-ऑन पब्लिक इशू (FPO) में शेयर की कीमत में बदलाव की बात की जा रही थी। ग्रुप द्वारा बयान जारी कर गया कहा गया कि 20,000 करोड़ के एफपीओ में कुछ बदलाव नहीं किया जा रहा है।
बता दें, हाल ही में अमेरिकी रिसर्च फर्म ने अदाणी ग्रुप को लेकर रिपोर्ट निकाली थी, जिसके बाद ग्रुप के सभी शेयर तेजी से नीचे आ गए थे।
एफपीओ प्राइस से नीचे आया अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर
का शेयर में पिछले दो कारोबारी सत्रों में 20 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। इस कारण कंपनी का शेयर अपने एफपीओ के प्राइस बैंड 3,112-3,276 से भी नीचे आ गया है और शुक्रवार के कारोबारी सत्र में बीएसई पर कंपनी का शेयर 2,762 पर बंद हुआ था।
.jpg)
निवेशकों को कंपनी पर विश्वास
अदाणी ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि सभी बैंकर और निवेशकों को कंपनी के एफपीओ पर पूरा विश्वास है। इसके साथ हमें पूरा भरोसा है कि एफपीओ सफल होगा। अदाणी एंटरप्राइजेज के एफपीओ को एंकर बुक को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। कंपनी ने 3,276 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 33 फंड्स को 1.82 करोड़ शेयर देकर 5,985 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
Labels
Business
Post A Comment
No comments :