Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Tunisha Sharma Case: शीजान की बढ़ी मुश्किलें, एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Tunisha Sharma Case: शीजान की बढ़ी मुश्किलें, एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma ) आत्महत्या मामले में लगातार सुनवाई का सिलसिला जारी है. शीजान को अदालत ने तुनिषा की मौत के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है.



Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में लगातार सुनवाई का सिलसिला जारी है. महाराष्ट्र की वसई अदालत ने आज यानी शनिवार को तुनिषा की मौत के मामले में शीजान खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. आज शीजान की पुलिस हिरासत खत्म हो गई थी. जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया था. जहां कोर्ट ने 28 साल के एक्टर को न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने शुक्रवार को अदालत से शीजान की पांच दिन की रिमांड की मांग की थी. पुलिस अधिकारियों ने शीजान पर किसी और लड़की के साथ रिलेशनशिप में होने का आरोप भी लगाया था. एक्टर ने तुनिषा संग अपनी सारी चैट्स डिलीट कर दी थी. वहीं पुलिस ने शीजान पर पूछताछ में सहयोग न करने का आरोप भी लगाया था.
तुनिषा की मौत के बाद से लगातार शक की सुईं शीजान खान पर है. बता दें, शीजान और तुनिषा पिछले काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों टीवी शो अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल में साथ काम किया करते थे. एक्ट्रेस के इस बड़े कदम को उठाने से ठीक 1 हफ्ते पहले ही दोनों का ब्रेकअप हुआ था. तुनिषा की मां का कहना है कि 1 हफ्ते पहले ही शीजान और तुनिषा के बीच काफी झगड़ा हुआ था.

हालांकि अभी तक शीजान ने झगड़े की वजह का खुलासा नहीं किया है. सीरियल के सेट पर 24 दिसंबर को मेकअप रूम में तुनिषा ने खुद को फांसी लगा ली थी. 25 दिसंबर को एक्ट्रेस की मां वनिता शर्मा ने शीजान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. एक्ट्रेस की मां ने एक्टर पर पर उनकी बेटी को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का गंभीर आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक 27 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. जिसमें कुछ एक्ट्रेस के परिवार वाले हैं तो कुछ उनके साथ शो में काम करने वाले लोग हैं.
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]