Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

The Kapil Sharma Show: जाकिर खान के सामने कपिल शर्मा के छूटे पसीने

The Kapil Sharma Show: जाकिर खान के सामने कपिल शर्मा के छूटे पसीने
गर्लफ्रेंड्स के सवाल पर हुई बोलती बंदइस बार कपिल के शो में आपको हंसाने के लिए कई कॉमेडियन शो पर शिरकत करने आ रहे हैं।


The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो हमेशा से ही दर्शकों का पसंदीदा शो रहा है। सभी जानते हैं कि कपिल काॅमेडी किंग हैं। वहीं अब नए साल में कपिल अपने शो के साथ धमाल करने वाले हैं। इस बार कपिल के शो में आपको हंसाने के लिए कई कॉमेडियन शो पर शिरकत करने आ रहे हैं। इन कॉमेडियन्स ने शो पर आकर कपिल की ही खिंचाई करना शुरू कर दी। वे कपिल जो हर किसी को अपनी बातों में फंसा लेते हैं, वे खुद इस बार फंसते दिखाई देंगे। कपिल से शो में ऐसे सवाल पूछे गए जिन्हें सुन, उनकी बोलती बंद हो गई।
जाकिर खान ने किया ऐसा सवाल
कपिल शर्मा के शो पर इस बार स्टैंड अप काॅमेडियन अपना कमाल दिखाने वाले हैं। इसके साथ ही सुरों की महफिल भी सजेगी। जाकिर खान, अनुराग बस्सी, अभिषेक उपमन्यु, कुशा कपिला, ऋचा शर्मा, जसबीर जस्सी जैसे शानदार पॉपुलर कॉमेडियन नजर आने वाले हैं। साथ ही सिंगिंग सेंसेशन आर्टिस्ट भी दिखाई देंगे। सबसे मजेदार पल तो तब होगा जब ये सभी मिलकर कपिल शर्मा की खिंचाई करेंगे। शो पर इस बार भारत के सबसे बड़े कॉमेडियन कपिल शर्मा की बोलती बंद होने वाली है।

कपिल की बोलती बंद


सोनी चैनल ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है। जिसमें इन सभी के बीच बातचीत देखने को मिलेगी। इन सभी के बीच हो रहे हंसी-मजाक ने दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है। इन सभी के बीच कपिल शर्मा, जाकिर खान से उनकी लव लाइफ के बारे में सवाल करते हैं। वे पूछते हैं 'आपकी कोई गर्लफ्रेंड है जाकिर।' इस बात पर जाकिर ना सुनने का दिखावा करते हैं। इसके बाद कपिल फिर पूछते हैं 'आपका स्कोर क्या है।' इस बात पर जाकिर खुद ही कपिल से सवाल करते हैं 'आप बताओ। आप बताओ आपका स्कोर क्या है। इंडिया का सबसे बड़ा काॅमेडियन नहीं बता पा रहा है।' ये एपिसोड इस वीकेंड पर एयर किया जाएगा।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]