Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Salman Khan Birthday: बंट चुके थे सलमान खान की शादी के कार्ड, लेकिन ऐन वक्त पर मुकर गए एक्टर

Salman Khan Birthday: बंट चुके थे सलमान खान की शादी के कार्ड, लेकिन ऐन वक्त पर मुकर गए एक्टर, जानिए वजहसलमान की जिंदगी में एक मौका ऐसा भी आया था कि जब उनकी शादी बस होने ही वाली थी।


Salman Khan Birthday: बाॅलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। सलमान फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल से भी ज्यादा का समय बीता चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। इतने सालों बाद भी लोगों में उनका क्रेज खत्म नहीं हुआ है। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अक्सर अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। सलमान से अक्सर ये सवाल पूछा जाता है कि वे शादी कब करेंगे। आखिर वे दूल्हा कब बनेंगे। इस सवाल का जवाब सलमान खान हर बार अपने अंदाज टाल देते हैं। वहीं शायद ये बात बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि सलमान की जिंदगी में एक मौका ऐसा भी आया था कि जब उनकी शादी बस होने ही वाली थी। शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थी, लड़की भी तैयार थी, लेकिन ऐन वक्त पर कुछ ऐसा हुआ कि सलमान ने शादी का इरादा बदल दिया।

आखिरी वक्त पर मुकर गए सलमान

वैसे तो सभी ये बात जानते हैं कि कई बॉलीवुड हसीनाओं के साथ सलमान के रिश्ते रहे लेकिन एक रिश्ते में सलमान काफी सीरियस थे कि बात शादी तक पहुंच गई थी। दरअसल फिल्म हाउसफुल 4 के प्रमोशन के दौरान सलमान खान के खास दोस्त साजिद नाडियाडवाला ने बताया कि सलमान खान की शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थी, यहां तक कि कार्ड भी बंट गए थे।

ऐन वक्त पर सलमान ने शादी से इंकार कर दिया था। सलमान को अचानक से लगा कि वे फिलहाल शादी के लिए तैयार नहीं हैं। इसके बाद शादी के कुछ दिनों पहले ही सलमान ने शादी करने से मना कर दिया।

57 साल के हो चुके हैं सलमान

बता दें कि सलमान खान 57 साल के हो चुके हैं और वे अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जिंदगी भी जी रहे हैं। उनके परिवार में माता-पिता, भाई-बहन, भतीजा-भांजी सभी हैं। लेकिन सलमान खान ने अपनी फैमिली आगे बढ़ाने के बारे में कभी नहीं सोचा। बताया जाता है कि सलमान के दोनों भाईयों की टूटी शादी को देखकर भी सलमान शादी नहीं करना चाहते हैं। सलमान की जिंदगी में कई लड़कियां आईं लेकिन किसी के भी साथ ज्यादा वक्त तक उनका रिश्ता नहीं रहा।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]