Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Ranji Trophy में मुंबई के लिए एक से भले दो, सरफराज खान के छोटे भाई ने किया डेब्यू

Ranji Trophy में मुंबई के लिए एक से भले दो, सरफराज खान के छोटे भाई ने किया डेब्यू
सौराष्ट्र के खिलाफ शुरू हुए मुकाबले में मुंबई ने सरफराज के छोटे भाई मुशीर को रणजी डेब्यू कराया है. मतलब इस मैच में खान ब्रदर्स साथ-साथ खेल रहे हैं.


सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर ने किया रणजी डेब्यू

वो कहावत है ना एक से भले दो. रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम के लिए अब यही होने वाला है. अभी तक तो मुंबई के विरोधियों के लिए सिर्फ  ही सिरदर्द थे. अब उनके छोटे भाई मुशीर खान भी नाक में दम करते दिखेंगे. सौराष्ट्र के खिलाफ आज से शुरू हुए मुकाबले में मुंबई ने सरफराज के छोटे भाई मुशीर को रणजी डेब्यू कराया है. मतलब इस मैच में खान ब्रदर्स साथ-साथ खेल रहे हैं.
सरफराज खान की तरह मुशीर खान भी बल्लेबाजी में माहिर हैं. वो 17 साल के हैं. वो दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. मुशीर के पास अपने बड़े भाई सरफराज की तरह अनुभव नहीं. ऐसे में घरेलू क्रिकेट में आज उनके करियर में एक नया मोड़ आने जा रहा है. इन दोनों भाइयों को मुंबई के लिए साथ खेलते देखना दिलचस्प रहने वाला है.
मुंबई के लिए साथ खेल रहे खान ब्रदर्स

कहा जा रहा है कि मुशीर का भी टैलेंट सरफराज से कम नहीं है. ऐसे में दोनों भाई साथ में खेलते हुए क्या कमाल करते हैं, ये देखना दिलचस्प रहेगा. मुशीर की कोशिश मुंबई के लिए मिले इस मौके को भुनाने की होगी, ठीक उसी तरह जिस अंदाज में उनके बड़े भाई सरफराज ने भुनाया है.


हालांकि, मुंबई की प्लेइंग इलेवन में शामिल मुशीर को अभी अपना बैटिंग कौशल दिखाने के लिए अभी इंतजार करना होगा. क्योंकि, मुकाबले में सौराष्ट्र की टीम पहले बैटिंग कर रही है. सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
सरफराज का फर्स्ट क्लास करियर

बता दें कि सरफराज खान के पास अब तक 33 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 11 शतक और 8 अर्धशतक के साथ 3000 से ज्यादा रन जड़े हैं. सरफराज ने पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ भी शतक जड़ा था और 126 रन की नाबाद पारी खेली थी. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज का बैटिंग औसकत 78.97 का है, जो कि कम से कम 2000 प्लस रन बनाने लाले बल्लेबाजों के बीच कहीं अधिक है.
मुशीर को डेब्यू कराने का मिलेगा फायदा?

अब मुंबई को बड़े मियां सरफराज की इस ताकत का तो पूरा सपोर्ट मिलेगा. लेकिन, सौराष्ट्र के खिलाफ इसके अलावा छोटे मियां मुशीर को खिलाने का कितना फायदा होगा, ये देखने वाली बातो होगी.
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]