IPL 2023: नए कप्तान के साथ नई शुरुआत, ये 11 हैदराबाद के लिए लगाएंगे जान!
IPL 2023: नए कप्तान के साथ नई शुरुआत, ये 11 हैदराबाद के लिए लगाएंगे जान!
सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल डेविड वॉर्नर को रिलीज कर केन विलियमसन को रखा था और कप्तान बनाया था लेकिन वह टीम को सफलता नहीं दिला पाए थे. इस बार फिर टीम नए कप्तान के साथ उतरेगी.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में आखिरी बार आईपीएल खिताब जीता था.
डेविड वॉर्नर की कप्तानी में 2016 में ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था. लेकिन इसके बाद ये टीम दोबारा ट्रॉफी नहीं उठा सकी. पिछले सीजन इस फ्रेंचाइजी ने वॉर्नर को हटा दिया था और केन विलियमसन को कप्तान बनाया था लेकिन न्यूजीलैंड का ये दिग्गज कुछ कमाल नहीं कर सका था. इस सीजन विलियमसन को भी टीम ने अलविदा कह दिया है. आईपीएल-2023 की नीलामी में फ्रेंचाइजी ने नए खिलाड़ी खरीदे हैं.
इनमें से एक नाम है मयंक अग्रवाल. मयंक के लिए फ्रेंचाइजी ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह सनराइजर्स के नए कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं. इसके अलावा हैदराबाद ने इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को अपने साथ जोड़ा है और इस बल्लेबाज के लिए फ्रेंचाइजी ने 13.50 करोड़ रुपये दिए हैं. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन को भी शामिल कर टीम को मजबूत किया है.
मजबूत होगा मिडिल ऑर्डर
हैरी ब्रूक और क्लासेन के आने से टीम के मध्य क्रम को मजबूती मिलेगी. मयंक अग्रवाल के साथ अभिषेक शर्मा का पारी की शुरुआत करना तय है. पिछले सीजन अपने बल्ले से सुर्खियां बटोरने वाले राहुल त्रिपाठी इस सीजन भी कमाल कर सकते हैं. उनका नंबर-3 पर खेलना तय है. उनके बाद आ सकते हैं ब्रूक और फिर एडेन मार्करम का खेलना तय है.
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन टीम के फिनिशर की भूमिका में हो सकते हैं. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज तेजी से रन बना सकता है. ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. ये युवा खिलाड़ी अपनी ऑफ स्पिन के साथ-साथ अपनी अच्छी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है और लंबे शॉट्स भी मार सकता है.
इन गेंदबाजों पर सनराइजर्स लगाएगी दांव
टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक भवुनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे. यहां उनका साथ देंगे तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक और बाएं हाथ के गेंदबाज टी.नटराजन. पिछले सीजन टीम के पास कोई अच्छा स्पिनर नहीं था. इस बार इंग्लैंड के आदिल रशीद को खरीद फ्रेंचाइजी ने इस कमी को पूरा करने की कोशिश की है. उनका प्लेइंग-11 का हिस्सा बनना भी तय है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल डेविड वॉर्नर को रिलीज कर केन विलियमसन को रखा था और कप्तान बनाया था लेकिन वह टीम को सफलता नहीं दिला पाए थे. इस बार फिर टीम नए कप्तान के साथ उतरेगी.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में आखिरी बार आईपीएल खिताब जीता था.
डेविड वॉर्नर की कप्तानी में 2016 में ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था. लेकिन इसके बाद ये टीम दोबारा ट्रॉफी नहीं उठा सकी. पिछले सीजन इस फ्रेंचाइजी ने वॉर्नर को हटा दिया था और केन विलियमसन को कप्तान बनाया था लेकिन न्यूजीलैंड का ये दिग्गज कुछ कमाल नहीं कर सका था. इस सीजन विलियमसन को भी टीम ने अलविदा कह दिया है. आईपीएल-2023 की नीलामी में फ्रेंचाइजी ने नए खिलाड़ी खरीदे हैं.
इनमें से एक नाम है मयंक अग्रवाल. मयंक के लिए फ्रेंचाइजी ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह सनराइजर्स के नए कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं. इसके अलावा हैदराबाद ने इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को अपने साथ जोड़ा है और इस बल्लेबाज के लिए फ्रेंचाइजी ने 13.50 करोड़ रुपये दिए हैं. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन को भी शामिल कर टीम को मजबूत किया है.
मजबूत होगा मिडिल ऑर्डर
हैरी ब्रूक और क्लासेन के आने से टीम के मध्य क्रम को मजबूती मिलेगी. मयंक अग्रवाल के साथ अभिषेक शर्मा का पारी की शुरुआत करना तय है. पिछले सीजन अपने बल्ले से सुर्खियां बटोरने वाले राहुल त्रिपाठी इस सीजन भी कमाल कर सकते हैं. उनका नंबर-3 पर खेलना तय है. उनके बाद आ सकते हैं ब्रूक और फिर एडेन मार्करम का खेलना तय है.
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन टीम के फिनिशर की भूमिका में हो सकते हैं. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज तेजी से रन बना सकता है. ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. ये युवा खिलाड़ी अपनी ऑफ स्पिन के साथ-साथ अपनी अच्छी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है और लंबे शॉट्स भी मार सकता है.
इन गेंदबाजों पर सनराइजर्स लगाएगी दांव
टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक भवुनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे. यहां उनका साथ देंगे तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक और बाएं हाथ के गेंदबाज टी.नटराजन. पिछले सीजन टीम के पास कोई अच्छा स्पिनर नहीं था. इस बार इंग्लैंड के आदिल रशीद को खरीद फ्रेंचाइजी ने इस कमी को पूरा करने की कोशिश की है. उनका प्लेइंग-11 का हिस्सा बनना भी तय है.
Labels
Sports
Post A Comment
No comments :