Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Gold and Silver Price Today: सोना के भाव में तेजी, जानें आज आपके शहर में कितना महंगा हुआ गोल्‍ड

Gold and Silver Price Today: सोना के भाव में तेजी, जानें आज आपके शहर में कितना महंगा हुआ गोल्‍ड
Gold and Silver Price Today मंगलवार को सोने का भाव 54,764 रुपए पर खुला। सोमवार को एमसीएक्स पर सोना 109 रुपये की तेजी के साथ



Gold and Silver Price Today । भारतीय वायदा बाजार और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार, 27 दिसंबर को सोना 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। चांदी की कीमत भी उछाल पर रही। चांदी 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 69,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रही है। पिछले कारोबारी सत्र में सोमवार को एमसीएक्स पर सोना 0.20 फीसदी और चांदी की कीमत 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को 24 कैरेट सोने का वायदा बाजार सुबह 9.10 बजे पर बंद भाव से 40 रुपए की बढ़त के साथ 54,717 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। गौरतलब है कि मंगलवार को सोने का भाव 54,764 रुपए पर खुला। सोमवार को एमसीएक्स पर सोना 109 रुपये की तेजी के साथ 54,683 रुपए पर बंद हुआ था।

चांदी के भाव में भी तेजी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को चांदी में तेजी रही। चांदी आज 190 रुपए की छलांग के साथ 69,265 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी मंगलवार 69,279 रुपए पर खुली है। बीते कारोबारी सत्र में MCX पर चांदी की कीमत 46 रुपए की तेजी के साथ 69,079 पर बंद हुई थी।

ग्लोबल मार्केट में सोने व चांदी का भाव
मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी का कारोबार ग्रीन लेबल के तहत होता दिखा। हाजिर सोना आज 0.34 प्रतिशत बढ़कर 1,804.75 डॉलर प्रति औंस हो गया। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 0.61 प्रतिशत की छलांग के साथ आज के 23.89 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

हाजिर बाजार में तेजी रही

भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई। पिछले कारोबारी सप्ताह (19 दिसंबर से 23 दिसंबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने की कीमत 54,248 रुपये थी, जो बीते शुक्रवार तक बढ़कर 54,366 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इस बीच, 999 चांदी की कीमत पिछले सप्ताह की शुरुआत में 66,898 रुपये थी, जो शुक्रवार तक बढ़कर 67,822 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]