Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

David Warner ने ठोका दोहरा शतक, 100वें टेस्ट से जुड़ा 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

David Warner ने ठोका दोहरा शतक, 100वें टेस्ट से जुड़ा 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

मेलबर्न की गर्मी को बर्दाश्त करते हुए डेविड वॉर्नर ने MCG की पिच पर अपने 100वें टेस्ट को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.




करीब 3 साल के बाद डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल फीगर का आंकड़ा क्या छुआ, अब तो वो रुकने से भी नहीं रुक रहे. साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के लिए उन्हें आउट करना मुश्किल हो गया है. उसी का नतीजा है कि पहले उन्होंने अपना शतक पूरा किया और अब दोहरा शतक भी जड़ दिया है. बड़ी बात ये है कि ये सारे कमाल डेविड वॉर्नर अपने 100वें टेस्ट में करते दिख रहे हैं. मेलबर्न की गर्मी को बर्दाश्त करते हुए  ने MCG की पिच पर अपने 100वें टेस्ट को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में 254 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया. ये उनके टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक है. वॉर्नर के इस दोहरे शतक में 16 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. इस दमदार दोहरे शतक की बदौलत वॉर्नर ने 100वें टेस्ट में सबसे बड़े ऑस्ट्रेलियाई स्कोर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
100वें टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई

100वें टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने का ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड पहले पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग के नाम था. उन्होंने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही अपने 100वें टेस्ट की दो पारियों में 143 नाबाद और 120 रन बनाए थे. लेकिन डेविड वॉर्नर ने सिर्फ पॉन्टिंग का रिकॉर्ड ही नहीं तोड़ा बल्कि 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई भी बन गए हैं. इसके अलावा वो बॉक्सिंग डे टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले 5वें ऑस्ट्रेलियाई हैं.
100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी

डेविड वॉर्नर के दोहरे शतक की खूबसूरती ये रही कि ये उनके 100वें टेस्ट में निकली. अपना 100वां टेस्ट मैच खेलते हुए दोहरा शतक जमाने वाले डेविड वॉर्नर इंग्लैंड के जो रूट के बाद दूसरे खिलाड़ी है. जो रूट ने साल 2021 में ये कमाल किया था.

200 रन बनाकर वॉर्नर रिटायर्ड हर्ट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में दोहरा शतक लगाने के बाद हालांकि वॉर्नर थोड़े तकलीफ में दिखे, जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. दरअसल, इस मैराथन पारी के दौरान उनके पैरों की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, जिसके चलते वो अपनी पारी के बीच में भी उससे जूझते नजर आए थे. वॉर्नर फिलहाल 200 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हैं. यानी वो फिर बल्लेबाजी पर उतर सकते हैं. और अगर ऐसा हुआ तो 200 रन का स्कोर अभी और बड़ा होता दिख सकता है.
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]