मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के अधिवेशन में शामिल होने का न्योता
मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के अधिवेशन में शामिल होने का न्योता
![मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल](https://dprcg.gov.in/public/uploads/featured_images/1669820902_d3da4fce70d6ab529452.jpeg)
मुख्यंमत्री श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज को सामाजिक अधिवेशन में आमंत्रण हेतु धन्यवाद देते हुए अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज से श्री के. के. नायक, श्री दशरथ वर्मा, श्री के. पी. नायक, श्री चन्द्रशेखर परगनिहा, श्री रघुनन्दन वर्मा, श्रीमती दुलारी वर्मा सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित थे।
Post A Comment
No comments :